/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Weekly-Horoscope-6-12-Jan-2025-Saptahik-Rashifal.webp)
Mesh Weekly Horoscope 31 March-6 April 2025
Weekly Horoscope 20-26 Jan 2025 Mesh: 20 जनवरी से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। ये सप्ताह सभी राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आएगा।
ऐसे में चलिए जानते हैं इस सप्ताह ग्रहों की चाल (Grah Gochar jan 2025) मेष राशि से मीन तक सभी राशियों में से मेष के लिए क्या खास लेकर आ रही है। मेष राशि के लिए प्यार, परिवार, करियर को लेकर कैसा होगा।
इस सप्ताह आपके लिए कौन सी तारीखें शुभ (Lucky Date) , कौन सी अशुभ (Unlucky Date) रहेंगी, कौन से उपाय करने से आपको सफलता मिलेगी।
जानते हैं पंडित रामगोविंद शास्त्री से जानते हैं पढ़ें 20 जनवरी से 26 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal 2025 Mesh) आपके लिए क्या खास लेकर आ रहा है।
मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल (Mesh Rashi Weekly Horoscope 2025)
मेष राशि का धन
इस सप्ताह मेष राशि के लिए आर्थिक दृष्टि से काफी लाभ होने वाला है। इसके पास धन आने के अच्छे योग बन रहे हैं। इन जातकों के एकादश भाव में शुक्र की और द्वितीय भाव में गुरु की उपस्थिति धन आने के योग में मदद करेगी।
मेष राशि का परिवार
इस सप्ताह मेष राशि वालों के लिए पारिवारिक संबंध अच्छे रहेंगे। भाई बहनों के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे।
मेष राशि का कैरियर
मेष राशि के जातकों में जो नौकरीपेशा हैं उन जातकों को कार्यालय में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
मेष राशि का भाग्य
मेष राशि को इस सप्ताह भाग्य से आपके सहयोग मिलने के आसार हैं। हालांकि अगर आप प्रयास करेंगे, तो आप शत्रुओं पर विजय पा सकते हैं।
मेष की साप्ताहिक शुभ अशुभ तारीखें
मेष राशि वालों के लिए इस सप्ताह 21, 22 और 23 जनवरी लकी रहेगी। यानी इस सप्ताह आप जो भी काम इन तारीखों में करेंगे उनमें आपको सफलता मिल सकती है।
आपको 24 और 25 जनवरी को दुर्घटनाओं से बचने की सलाह दी जा रही है। यानी इन तारीखें में आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरती है।
सप्ताह के उपाय
इस सप्ताह य​दि आप रोजाना स्नान करके एक तांबे के पत्र में जल, अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को सूर्य मत्रों के साथ जल अर्पण करेंगे तो आपका दिन शुभ होगा।
शुभ दिन
सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें