Advertisment

Weekly Horoscope: वक्री बुध और शुक्र मेष-वृष पर दिखाएंगे असर, बनेंगे धन लाभ के योग, मिथुन-कर्क का कैसा बीतेगा सप्ताह

Weekly Horoscope 17-23 March 2025 Mesh Vrash Mithun Kark Saptahik Rashifal: वक्री बुध और शुक्र मेष-वृष पर दिखाएंगे असर, बनेंगे धन लाभ के योग, मिथुन-कर्क का कैसा बीतेगा सप्ताह weekly-horoscope-17-23-march-2025-mesh-vrash-mithun-kark-saptahik-rashifal-lucky-date-day-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
weekly horoscope 17-23 March 2025 saptahik rashifal mesh vrash mithun kark

weekly horoscope 17-23 March 2025 saptahik rashifal mesh vrash mithun kark

Weekly Horoscope 17-23 March 2025 Saptahik Rashifal: सोमवार 17 मार्च से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। इस सप्ताह ग्रहों की चाल, नक्षत्रों के संयोग से कुछ राशियों की किस्मत चमकेगी। तो चलिए जानते हैं कि इस सप्ताह मेष (Mesh) , वृष (Vrash) , मिथुन (Mithun) और कर्क राशि (Kark Rashi)के लिए तारों की चाल (Taron ki Chal) क्या लेकर आई है। इस सप्ताह उनका परिवार (Family) , प्यार (Love) , सेहत (Health),  करियर (Career )और भाग्य (Kismat) रहेगा।

Advertisment

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे से जानते हैं इस सप्ताह मेष (Mesh), वृष (Vrash), मिथुन (Mithun)और कर्क राशि (Kark ) के साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal 2025) में क्या खास रहेगा।

17 से 23 मार्च के बीच ग्रहों की साप्ताहिक चाल (Saptahik Grah Gochar) 

सूर्य, बुध, शुक्र का गोचर (Surya Budh Shukra ka Gochar) 

इस सप्ताह सूर्य, वक्री बुध, वक्री शुक्र तथा वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे।

मंगल का गोचर (Mangal gochar) 

इस सप्ताह मंगल मिथुन राशि में गोचर करेंगे।

गुरु का गोचर (Guru Gochar) 

इस सप्ताह गुरु वृष राशि में रहेंगे।

शनिका गोचर

इस सप्ताह शनि कुंभ राशि में ही रहेंगे।

मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल (Mesh Vrash Mithun Kark Saptahik Rashifal) 

Advertisment

मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Aries Weekly Horoscope)

इस सप्ताह सूर्य ,वक्री शुक्र ,वक्री बुध तथा वक्री राहु यह चारों ग्रह आपकी द्वादश भाव में है। राहु को छोड़कर शुक्र और बुध दोनों ग्रह अस्त भी है। इनके अलावा एकादश भाव में स्थित शनि भी अस्त है।

इन सभी ग्रहों के कारण आपके खर्च और आय दोनों में कमी आएगी। कचहरी के कार्यों में आप सावधानी पूर्वक कार्य करने पर सफलता भी पा सकते हैं। आपका आपके जीवनसाथी का और माताजी पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। भाई बहनों के साथ आपके संबंध थोड़े तनावपूर्ण हो सकते हैं।

सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीखें (Weekly Lucky Date

इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 फरवरी कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है। 19, 20 और 21 तारीख को आपको सफलता मिलने में काफी परेशानी हो सकती है।

Advertisment

सप्ताह के उपाय  (Weekly Upay) 

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें।

सप्ताह के शुभ दिन (Weekly Lucky Day) 

सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि साप्ताहिक राशिफल (Taurus  Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। धन आने की उम्मीद की जा सकती है। अस्त होने के कारण बक्री बुध और शुक्र धन लाभ में बाधक नहीं बन पाएंगे। गलत रास्ते से भी धन आने का योग है। कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी। इस सप्ताह आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीखें  

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए 19 ,20 और 21 तारीख तनावपूर्ण हो सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए भी ये तारीख ठीक नहीं है। इस पूरे सप्ताह आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है।

Advertisment

सप्ताह के उपाय 

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें तथा प्रतिदिन रुद्राष्टक का भी पाठ करें।

सप्ताह के शुभ दिन

सप्ताह के सभी दिन एक जैसे हैं।

मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। भाग्य से भी आपको मदद मिल सकती है। कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। खर्चों में वृद्धि हो सकती है। अगर आप प्रयास करेंगे तो नीच के चंद्रमा के षठ भाव में होने के कारण अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं।

सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीखें  

इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 मार्च विभिन्न अनुकूल है। 19, 20 और 21 को अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं।

सप्ताह के उपाय 

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सप्ताह के शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और माता जी तथा पिता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपकी संतान का आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे। भाग्य से कभी मदद मिलेगी और कभी नहीं मिल पाएगी। इस सप्ताह आपके भाग्य भाव में तीन वक्री ग्रह होने के कारण भाग्य से मदद मिलने में थोड़ी कमी आएगी।

सप्ताह की शुभ-अशुभ तारीखें  

इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 मार्च लाभदायक है। आपकी संतान को 19, 20 और 21 तारीख को कुछ नुकसान हो सकता है। 22 और 23 मार्च को आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है।

सप्ताह के उपाय 

इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

सप्ताह के शुभ दिन

सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: जीवनसाथी की तरक्की से धनु राशि के जातक होंगे खुश, मकर वालों को गलती से सीख लेने का है समय

मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल

jyotish upay Astrology Hindi News mesh vrash mithun kark saptahik rashifal saptahik lucky date day weekly-horoscope-17-23 March-2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें