Advertisment

Weekly Horoscope 2025: मेष राशि वालों को कचहरी के कामों में मिलेगी सफलता, कैसा होगा, करियर, पैसा और भाग्य

Weekly Horoscope 17-23 Feb 2025: मेष राशि वालों को कचहरी के कामों में मिलेगी सफलता, कैसा होगा, करियर, पैसा और भाग्य weekly-horoscope-17-23-feb-2025-mesh-rashi-career-money-love-saptahik-rashifal-18-19-feb-lucky-date-jyotish-upay-hindi-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Mesh Weekly Horoscope 31 March-6 April 2025

Mesh Weekly Horoscope 31 March-6 April 2025

Weekly Horoscope 17-23 Feb 2025: 17 फरवरी से शुरू हो रहा सप्ताह मेष राशि वालों के लिए क्या खास लेकर आएगा। ग्रहों की चाल (Grah Gochar 2025) , नक्षत्रों का सहयोग मेष राशि वालों को कचहरी के कामों में सफलता दिलाएगा। पंडित अनिल पांडे (8959594400) से जानते हैं कि इस सप्ताह साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal) में करियर (Career) , पैसा (Money) और भाग्य (Luck) में क्या खास रहेगा।

Advertisment

मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल  (Mesh Rashi Saptahik Rashifal) 

करियर

मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।

अगर कोर्ट कचहरी में आपके कोई मामले पैंडिंग हैं तो आपको उनमें सफलता मिलेगी।

पैसा

मेष राशि वालों के पास इस सप्ताह धन आना शुरू हो जाएगा। यानी आर्थिक रूप से ये सप्ताह पहले से बेहतर रहेगा।

परिवार

मेष राशि वालों को इस सप्ताह परिवार का सहयोग मिलेगा। भाई-बहनों से आपके साथ संबंध सामान्य रहेंगे।

Advertisment

भाग्य

मेष राशि वालों को इस सप्ताह मेहनत करने पर ही फल मिलेगा। यानी आप मेहनत के बल पर ही काम पूरा कर पाएंगे।

आपकी कुंडली के तीसरे भाव में बैठे मंगल आपके बैठे मे​हनत करने पर ही फल देंगे। आपको भाग्य से किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिलेगी।

मेष राशि की लकी डेट

मेष राशि वालों को इस सप्ताह 18 और 19 फरवरी को काम करने में सफलता मिलेगी।

Advertisment

मेष राशि की अशुभ तारीख

मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह 18 और 19 फरवरी को छोड़कर बाकी दिनों में सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।

मेष राशि के लिए उपाय 

मेष राशि वाले यदि इस हफ्ते प्रतिदिन स्नान के बाद तांबे पात्र में जल भर उसमें, अक्षत और लाल फूल डालकर भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं।

मेष राशि का शुभ दिन

इस सप्ताह मेष राशि वाले यदि कोई काम करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको मंगलवार को काम करने पर सफलता मिलेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

मेष, वृष, मिथुन, कर्क का साप्ताहिक राशिफल 

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल 

धनु, मकर, कुंभ, मीन का साप्ताहिक राशिफल

weekly Horoscope weekly horoscope 2025 Weekly Horoscope 17-23 Feb 2025 Weekly Horoscope 2025 mesh rashi mesh rashi rashifal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें