Advertisment

Weekly Grah-Gochar-Muhurat 2023: इस सप्ताह कौन-कौन से ग्रह बदलेंगे चाल, क्या हैं अन्नप्राशन-व्यापार के शुभ मुहूर्त

Weekly Grah-Gochar-Muhurat 2023: इस सप्ताह कौन-कौन से ग्रह बदलेंगे चाल, क्या हैं शुभ मुहूर्त अन्नप्राशन-व्यापार के शुभ मुहूर्त

author-image
Preeti Dwivedi
Weekly Grah-Gochar-Muhurat 2023: इस सप्ताह कौन-कौन से ग्रह बदलेंगे चाल, क्या हैं अन्नप्राशन-व्यापार के शुभ मुहूर्त

Weekly Grah-Gochar-Muhurat 2023: 11 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के अगहन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी से अगहन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope 2023) और विभिन्न योग, व्रत, त्यौहार और ग्रह गोचर के बारे में जानते है, अगर आप भी अगले सप्ताह अन्नप्राशन-व्यापार के शुभ मुहूर्त देख रहे हैं। या जानना चाहते हैं कि अगले सप्ताह कौन सा ग्रह अपना राशि परिवर्तन (Weekly Grah-Gochar-Muhurat 2023) करेगा। पंडित अनिल पाण्डेय से।

Advertisment

साप्ताहिक व्रत त्योहार मुहूर्त (Weekly Vrah-Tyohar)

इस सप्ताह 11 दिसंबर को 11:29 दिन से रात अंत तक तथा 16 दिसंबर को 9:14 दिन से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा। रात अंत का अर्थ अगले दिन के सूर्योदय के समय तक रहता है।

इस सप्ताह 11 दिसंबर को शिव चतुर्दशी का व्रत है 15 दिसंबर को सरदार पटेल की पुण्यतिथि है। शुभ मुहूर्त में विवाह मुहूर्त 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक अन्नप्राशन का मुहूर्त 15 दिसंबर को और व्यापार मुहूर्त भी 15 दिसंबर को है।

साप्ताहिक ग्रह गोचर(Weekly Grah Gochar)

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में वृश्चिक राशि का रहेगा। 13 दिसंबर को 11:48 दिन से धनु राशि में प्रवेश करेगा। 15 दिसंबर को 4:07 शाम से मकर राशि का हो जाएगा। 17 दिसंबर को 7:01 रात से कुंभ राशि में गोचर करेगा।

Advertisment

सूर्य प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेगा 16 दिसंबर को 1:20 रात से धनु राशि में प्रवेश करेगा। बुद्ध प्रारंभ में धनु राशि में रहेगा और 13 तारीख को 1:50 रात से वक्री हो जाएगा। मंगल ग्रह पूरे सप्ताह वृश्चिक राशि में, वक्री गुरु पूरे सप्ताह मेष राशि में, शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि में, शुक्र तुला में और राहु मीन राशि में गोचर करेंगे।

Weekly Lucky Date 2023: इन दिनों में करेंगे काम की शुरूआत, मिलेगी सफलता, पढ़ें साप्ताहिक शुभ तारीखें

Bansal News Astrology jyotish saptahik shubh muhurat Weekly Grah-Gochar-Muhurat 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें