Saptahik Event 24-30 June 2024: 24 जून से नए सप्ताह की शुरूआत हो रही है। ऐसे में 24 जून से 30 जून 2024 तक में कौन से त्योहार आएंगे, इस दौरान आप कौन से शुभ काम कर पाएंगे। साथ ही हम आपको बताएंगे कि इस सप्ताह चंद्रमा, मंगल, सूर्य, शुक्र कब रााशि परिवर्तन करेंगे। पढ़ें इस आर्टीकल में।
सप्ताह का गोचर
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा। 25 तारीख को 3:59 रात से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। 28 तारीख को 6:37 प्रातः से मीन राशि का हो जाएगा। 30 तारीख को चंद्रमा 8:54 दिन से मेष राशि में गोचर करेगा।
सूर्य गोचर
इस पूरे सप्ताह सूर्य और शुक्र मिथुन राशि में रहेंगे। बुध प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा। 29 तारीख को 11:35 दिन से कर्क राशि में प्रवेश करेगा।
मंगल गोचर
इस पूरे सप्ताह मंगल मेष राशि में, गुरु वृष राशि में, शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे। शनि कुंभ राशि में 30 तारीख को 9:37 दिन से वक्री हो जाएगा।
इस सप्ताह के विवाह मुहूर्त
शुक्र के अस्त होने के कारण इस सप्ताह विवाह का मुहूर्त नहीं है।
24 और 26 जून को नामकरण और 26, 28 जून को अन्नप्राशन का मुहूर्त है।
व्यापार, यज्ञोपवीत तथा मुंडन का मुहूर्त इस सप्ताह नहीं है।
इस सप्ताह के व्रत त्योहार
इस सप्ताह 25 जून को गणेश चतुर्थी का और 29 जून को शीतला अष्टमी का व्रत है।
सप्ताह के विशेष योग
24 जून को 5:38 सायंकाल से रात अंत तक तथा 30 जून को 8:54 दिन से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्ध योग है।
24 तारीख को 3:34 दिन से 2:46 रात तक, 27 को 8:19 रात से 28 को 7:06 प्रातः तक, और 30 जून को 11:51 रात से 1 जुलाई को 10:42 दिन तक भद्रा रहेगी।
भाद्रा के समयावधि में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
यह भी पढ़ें: