Advertisment

Weekend Curfew: राजधानी में लगा 55 घंटे का कर्फ्यू, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद

Weekend Curfew: राजधानी में लगा 55 घंटे का कर्फ्यू, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद Weekend Curfew: 55-hour curfew in the capital, police and administrative officers ready

author-image
Bansal News
Delhi News: न्यू ईयर की पूर्व संध्या यातायात नियमों की उड़ी धज्जियां, काटे गए छह सौ से अधिक यातायात चलान

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार रात से सप्ताहांत कर्फ्यू लागू होने के साथ कोविड संबंधित दिशा निर्देशों के उल्लंघनों पर नजर रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद हैं। सप्ताहांत कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे लागू हुआ और सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। कई जिलों में अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दल क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे ताकि इस पर नजर रखी जा सके कि कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन न किया जाए और लोग अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।

Advertisment

एक जिले के अधिकारी ने कहा, ‘‘हम कर्फ्यू के नियमों और कोरोना वायरस से संबंधित अन्य दिशा निर्देशों को लागू कराने के लिए तैयार हैं। ऐसी संभावना है कि बारिश होने के कारण लोग घरों के भीतर ही रहेंगे जिससे हमारा काम थोड़ा आसान हो जाएगा।’’ दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सरकार ने मंगलवार को सप्ताहांत कर्फ्यू की घोषणा की थी।

कर्फ्यू के दौरान केवल आवाश्यक सेवाओं में शामिल लोग और आपात स्थिति का सामना करने वाले लोगों को ही घरों से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी। बाहर निकलने वाले लोगों को सरकार द्वारा जारी ई-पास या वैध पहचान पत्र दिखाना होगा। सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक सामान जैसे कि किराने का सामान, चिकित्सा उपकरण, दवाएं बेच रही दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी जाएगी।

Delhi News curfew in delhi Delhi weekend curfew delhi weekend curfew latest news delhi weekend curfew news delhi weekend lockdown Weekend Curfew weekend curfew imposed in delhi weekend curfew in delhi delhi curfew time delhi weekend curfew details delhi weekend curfew guidelines delhi weekend curfew rules delhi weekend curfew time is weekend curfew in delhi weekend curfew delhi weekend curfew in delhi guidelines delhi weekend curfew e pass
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें