Advertisment

Wedding Planner Business तेजी से बढ़ रहा है वेडिंग प्लानर का व्यापार, इस तरह शुरु करें बिजनेस

Business Tips: शादी सभी के जीवन का एक बहुत ही खास और यादगार लम्हा होता है। हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी का यह क्षण बहुत ही खुशनुमा हो

author-image
Bansal news
Wedding Planner Business तेजी से बढ़ रहा है वेडिंग प्लानर का व्यापार, इस तरह शुरु करें बिजनेस

Wedding Planner Business: शादी सभी के जीवन का एक बहुत ही खास और यादगार लम्हा होता है। हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी का यह क्षण बहुत ही खुशनुमा हो। कोई कमी न रहे।

Advertisment

हमने अक्सर देखा होगा कि जिस घर में शादी होती है उस घर के लोग मेहमानों की आवभगत में, खाने के मेन्यू, सजावट आदि चीजों में इतने व्यस्त रहते हैं कि वह शादी का आनंद ही नहीं उठा पाते।

आजकल वेडिंग प्लानर शादी के घर की सारी जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेकर घरवालों को शादी का मज़ा लेने के लिए स्वतंत्र कर देता है।

वेडिंगप्लानरकिसेकहतेहैं ?

 वेडिंग प्लानर वह व्यक्ति होता है, जो शादी की सारी योजना बनाता है, कौन सी रस्म् कैसे होगी, सजावट में कौन से फूलों का प्रयोग किया जाएगा, खाने का मेन्यू कैसा होगा, डीजे पर कौन से गाने बजेंगे आदि सारी जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर की होती है।

Advertisment

वेडिंग प्लानर लोगों की मर्जी पूछकर उसी हिसाब से शादी की योजना तैयार करता है।

वेडिंगप्लानरबननेकेलिएज़रूरीयोग्यता -

वेडिंग प्लानर बनने के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि आपने इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स किया हो। साथ ही आपके अंदर क्रिएटिविटी का गुण होना चाहिए। जिन लोगों के अंदर क्रिएटिविटी का गुण नहीं है, यह व्यवसाय उनके लिए नहीं है।

इसके अलावा आप अपना बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ समय के लिए एक अच्छे वेडिंग प्लानर के साथ काम जर सकते हैं। इससे आपको अनुभव प्राप्त होगा जो आपके व्यवसाय में आपके काम आएगा।

Advertisment

बिजनेसकैसेशुरूकरें -

वेडिंग प्लानर का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित ज़रूरी काम करने होंगे -

1. जगह का चुनाव - कोई भी व्यवसाय शुरू करने के लिए एक जगह की आवश्यकता होती है, जहाँ आप अपना ऑफिस खोल सकें।

आप अपना ऑफिस ऐसी जगह पर खोलें जहाँ पर आसपास वेडिंग कार्ड छापने वाली, टेंट हाउस जैसी दुकानें हों। आप चाहें तो घर पर भी अपना ऑफिस खोल सकते हैं।

Advertisment

2. टीम - यह व्यवसाय अकेले व्यक्ति का काम नहीं है। इस व्यवसाय में एकला चलो का नियम लागू नहीं होता। इस व्यवसाय की सफलता टीम वर्क पर निर्भर करती है।

आपको अपने व्यवसाय के लिए एक अच्छी टीम की आवश्यकता होगी। आपकी टीम जितनी अच्छी होगी, आपका काम भी उतना ही बेहतरीन होगा।

ये भी पढें:

‘‘द वैक्सीन वार’ फिल्म से भारत के दुश्मन…’, विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म से पहले दिया बड़ा बयान

Maratha Reservation Movement: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता जारांगे खत्म करेंगे अपना अनशन, CM शिंदे से मुलाकात की मांग

Toronto International Film Festival 2023: “दिल है ग्रे” का फेस्टिवल में हुआ प्रीमियर, पढ़े पूरी खबर

Cloud Seeding Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सर्दी में कृत्रिम बारिश, क्या कारगर होगी क्लाउड सीडिंग

Cloud Seeding Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सर्दी में कृत्रिम बारिश, क्या कारगर होगी क्लाउड सीडिंग

Wedding Planner Business, Business Tips, Business Advice, Business Ideas,  वेडिंग प्लानर

Business Ideas Business Tips: business advice Wedding Planner Business वेडिंग प्लानर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें