Wedding Dream Meaning: शादियों का सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर इस सीजन में अक्सर कुछ ना कुछ ख्याल आते ही रहते है ऐसे में क्या आपने सपने में अपनी शादी होते हुए देखा है या फिर किसी दोस्त की शादी का सपना। अगर हां तो इसके पीछे कई कारण आपके आपने आने वाले समय के सूचक होते है कि, क्या घटित होने वाला है। आइए जानते है स्वप्न दोष के अनुसार इसका सही मतलब।
जानिए क्या मानता है स्वप्न शास्त्र
यहां पर स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद की शादी होने का सपना शुभ नहीं होता है जी हां यहां पर खुद की शादी का सपना आपको भविष्य में होने वाली किसी घटना की ओर इशारा करता है. अगर आपने खुद की शादी का सपना देखा हो तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा अगर आप अपने दोस्त की शादी का सपना भी देख रहे है तो, यह सपना भी अच्छा नहीं माना जाता है. यह सपना संकेत देता है कि आपके बने-बनाए काम में किसी तरह की रुकावट आ सकती है।अगर सपने में आप खुद की शादी दोबारा होते हुए देखते हैं तो इसका भी एक खास मतलब है. यह सपना संकेत देता है कि आप अपनी शादी से खुश नहीं हैं। यह किसी अड़चन का कारण होते है।
जानिए स्वप्न शास्त्र में क्या माना जाता है शुभ
आपको बताते चलें कि, अगर आप अपने सपने किसी महिला को शादी के जोड़े में देखते हैं तो यह सपना बहुत शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार किसी महिला को शादी के जोड़े में देखने का अर्थ है कि आपके जीवन में बहुत जल्द ढेरों खुशियां आने वाली हैं। इसके अलावा शुभ संकेतो में खुद की बारात देखना भी बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा सपना बताता है कि समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ने वाला है. आने वाले समय में आपके सोशल नेटवर्क का दायरा बढ़ेगा।