Advertisment

Vivo X300 Pro launch Today: Vivo का सबसे पावरफुल फोन आज भारत में होगा लॉन्च, मिलेगा DSLR जैसा एक्सटर्नल लेंस!

Vivo X300 Pro Launch: Vivo आज भारत में अपनी लेटेस्ट और अब तक की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज Vivo X300 Pro और Vivo X300 को लॉन्च करने जा रहा है।

author-image
anjali pandey
vivo

Vivo X300 Pro Launch: Vivo आज भारत में अपनी लेटेस्ट और अब तक की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज Vivo X300 Pro और Vivo X300 को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में आपको इतना एडवांस कैमरा सेटअप मिलने वाला है कि आप प्रो-लेवल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कर सकेंगे। खास बात ये है कि Vivo X300 Pro में DSLR जैसा एक्सटर्नल लेंस लगाया जा सकेगा, जो इसे मार्केट में मौजूद बाकी फोन्स से अलग बनाता है।

Advertisment

लॉन्च इवेंट आज दोपहर 12 बजे

भारत में Vivo X300 सीरीज की लॉन्चिंग आज दोपहर 12 बजे होगी। आप इसे Vivo के ऑफिशियल YouTube चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव देख सकते हैं।

क्या है Vivo X300 सीरीज की सबसे बड़ी खासियत?

Vivo-X300

DSLR जैसा एक्सटर्नल लेंस सपोर्ट (Vivo X300 Pro) यह फीचर आमतौर पर प्रोफेशनल कैमरों में मिलता है, और अब Vivo ने इसे स्मार्टफोन में जोड़कर फोटोग्राफी को एक नया स्तर दे दिया है।

200MP का हाई-रेजोलूशन कैमरा

दोनों मॉडल्स में 200MP तक के कैमरे दिए गए हैं, जिससे बेहद साफ़ और डिटेल्ड फोटो मिलती हैं। फ्लैगशिप MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर यह नया चिपसेट स्मूद परफॉर्मेंस, बेहतर गेमिंग और सुपरफास्ट ऐप अनुभव देता है।

Advertisment

Zeiss ट्यूंड कैमरा सिस्टम

प्रोफेशनल ग्रेड रंग व शार्पनेस के लिए Zeiss की साझेदारी इसे और भी पावरफुल बनाती है।

Vivo X300 और X300 Pro की संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स और लीक के अनुसार  Vivo X300 (Base Model): 75,000 से शुरुआत हो सकता है। Vivo X300 Pro: 90,000 से ₹1,00,000 तक जा सकता है।  इसमें 16GB RAM और कई स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। 

Vivo X300 सीरीज के फीचर्स 

  • MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट
  • Pro Imaging VS1 चिप + V3+ इमेजिंग चिप
  • Android 16 बेस्ड OriginOS 6
  • अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन और बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस
Advertisment

Vivo X300 Pro का कैमरा सेटअप

  • 50MP Sony LYT-828 सेंसर (f/1.57) – मेन कैमरा
  • 50MP Samsung JN1 – अल्ट्रा वाइड
  • 200MP HPB APO टेलीफोटो लेंस
  • 50MP फ्रंट कैमरा 

इसका कैमरा सेटअप खास तौर पर लो-लाइट फोटोग्राफी और 4K/8K शूटिंग के लिए ऑप्टिमाइज़्ड है।

Vivo X300 का कैमरा सेटअप

  • 200MP ओआईएस प्राइमरी कैमरा
  • 50MP Sony LYT-602 टेलीफोटो
  • 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस
  • 50MP सेल्फी कैमरा
Advertisment

ये भी पढ़ें : Gold Rate Today 2 December 2025: सोने के दाम फिर चढ़े, चांदी भी तेज़, जानें आज का ताजा रेट

Vivo X300 Pro Launch Vivo X300 Pro India price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें