Advertisment

Year End Sale 2025: Pixel 9 और Pixel 10 पर छप्परफाड़ छूट, 21,000 रुपए तक की होगी बचत, जानें डिटेल

Year End Sale 2025: अगर आप नए साल से पहले स्मार्टफोन अपग्रेड करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। Google ने अपनी End of Year Sale शुरू कर दी है, जिसमें Pixel 9 और Pixel 10 सीरीज के फोन पर छप्परफाड़ छूट दी जा रही है।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (42)

Year End Sale 2025: अगर आप नए साल से पहले स्मार्टफोन अपग्रेड करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। Google ने अपनी End of Year Sale शुरू कर दी है, जिसमें Pixel 9 और Pixel 10 सीरीज के फोन पर छप्परफाड़ छूट दी जा रही है। इस सेल में मोबाइल ही नहीं, बल्कि स्मार्टवॉच और ईयरबड्स जैसी एक्सेसरीज भी सस्ते दामों पर मिल रही हैं।

Advertisment

Pixel 10 सीरीज पर सीधा कैशबैक

Pixel 10

हाल ही में लॉन्च हुए Pixel 10 पर ग्राहक 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदारी करते हैं, तो Pixel 10 पर 7,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। वहीं Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL जैसे मॉडल्स पर यह कैशबैक बढ़कर 10,000 रुपये तक पहुंच जाता है। अच्छी बात यह है कि कंपनी 24 महीने की इंटरेस्ट-फ्री EMI का विकल्प भी दे रही है।

Pixel 9 सीरीज हुई और सस्ती

Pixel 9

Google ने अपनी सेल में Pixel 9 सीरीज की कीमतों में भी बड़ी कटौती की है।  Pixel 9 अब अपनी लॉन्च कीमत 79,999 रुपये से करीब 21,600 रुपये सस्ता होकर 58,399 रुपये में मिल रहा है। Pixel 9 Pro Fold की कीमत 1,72,999 रुपये से घटकर 1,62,999 रुपये हो गई है। वहीं Pixel 9a को भी 49,999 रुपये की जगह अब 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

एक्सेसरीज पर भी शानदार ऑफर

अगर आप Pixel एक्सेसरीज लेना चाहते हैं, तो यहां भी अच्छी डील मिल रही है। Pixel Watch 3 अब 5,000 रुपये सस्ती होकर 22,915 रुपये में उपलब्ध है। Pixel Buds Pro 2 की कीमत भी 3,000 रुपये कम होकर 19,900 रुपये हो गई है। यह पूरी सेल 2 जनवरी 2026 तक चलेगी, यानी आपके पास ऑफर का फायदा उठाने के लिए अभी समय है।

Advertisment

Galaxy S25 Ultra पर भी भारी छूट

सिर्फ Google ही नहीं, बल्कि Samsung भी अपने फ्लैगशिप फोन पर डिस्काउंट दे रहा है। Galaxy S25 Ultra (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) जो पहले 1,29,999 रुपये में मिलता था, अब अमेजन पर 1,07,970 रुपये में लिस्टेड है। इस पर भी बैंक ऑफर्स और कैशबैक का फायदा लिया जा सकता है। अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए वाकई सुनहरा मौका साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें : MP Weather : MP में घने कोहरे की दस्तक, 22 जिलों में अलर्ट, कई इलाकों में 50 मीटर विजिबिलिटी

Year End Sale 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें