/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/new-poster-1-40-2025-12-14-10-24-03.png)
Instagram Battery Saving Tips: क्या आपने कभी नोटिस किया है कि फोन चार्ज से उतारते ही बैटरी तेजी से गिरने लगती है? अगर हां, तो इसके पीछे Instagram एक बड़ी वजह हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे वो कैसे ? दरअसल, Instagram सिर्फ फोटो देखने वाला ऐप नहीं रहा। रील्स, वीडियो, लाइव स्ट्रीम और चैट जैसी ढेरों सुविधाओं ने इसे हेवी बना दिया है। जिससे फोन की बैटरी पर इसका असर साफ दिखने लगता है।
बैकग्राउंड में भी चलता रहता है Instagram
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/instagram-2025-12-14-10-24-54.jpg)
अक्सर लोग सोचते हैं कि ऐप बंद करने के बाद वह काम नहीं करता, लेकिन Instagram ऐसा बिलकुल नहीं है। नोटिफिकेशन भेजने, नए पोस्ट लोड करने और मैसेज अपडेट रखने के लिए Instagram बैकग्राउंड में भी एक्टिव रहता है। कमजोर नेटवर्क होने पर यह और ज्यादा मेहनत करता है, जिससे बैटरी तेजी से खर्च होती है।
रील्स और वीडियो सबसे बड़े बैटरी किलर
Instagram का जो सबसे बड़ा पार्ट है वो हैं रील्स और वीडियो, लेकिन यही बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन भी है। हाई-क्वालिटी वीडियो स्ट्रीमिंग से स्क्रीन, प्रोसेसर और इंटरनेट – तीनों पर एक साथ लोड पड़ता है। ऊपर से ऑटो-प्ले फीचर, जिसमें एक वीडियो खत्म होते ही दूसरा चलने लगता है, आपको पता भी नहीं चलता और बैटरी कब खत्म हो जाती है।
लोकेशन, कैमरा और माइक भी बढ़ाते हैं खपत
स्टोरी या रील बनाते वक़्त कैमरा और वीडियो की प्रोसेसिंग काफी देर तक चालू रहती है। अगर आपने लोकेशन हमेशा ऑन रखी है, तो GPS भी बैटरी खींचता रहता है। कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन यह तीनों मिलकर फोन की बैटरी पर भारी पड़ते हैं।
पुराना ऐप वर्जन भी है एक कारण
अगर Instagram लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया है, तो उसमें मौजूद बग्स बैटरी ड्रेन का कारण बन सकता है। नए अपडेट्स में अक्सर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन बेहतर किया जाता है, लेकिन पुराने वर्जन में ऐप जरूरत से ज्यादा संसाधन इस्तेमाल करता रहता है।
Instagram से बैटरी कैसे बचाएं?
कुछ छोटी-छोटी सेटिंग्स बदलकर आप काफी बैटरी बचा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप वीडियो का ऑटो-प्ले बंद करें, बेकार के नोटिफिकेशन को सीमित करें और फोन की सेटिंग में जाकर Instagram की बैकग्राउंड एक्टिविटी पर कंट्रोल लगाएं। इसके साथ ही ऐप और फोन का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें।
समझदारी से इस्तेमाल करेंगे तो बचेगी बैटरी
Instagram छोड़ना जरूरी नहीं है, बस इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है। थोड़ी सी सावधानी और सही सेटिंग्स अपनाकर आप बिना बार-बार चार्जर ढूंढे, Instagram का पूरा मजा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : UP PCS Transfer: यूपी में 4 पीसीएस अफसरों के तबादले, पूनम निगम को UPPSC की उप-सचिव की कमान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें