/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/future-jobs-2025-11-25-14-01-48.png)
Future Jobs 2025: AI के बढ़ते दौर में जहां कई सेक्टर चुनौतियों से जूझ रहे हैं और लाखों नौकरियां खतरे में पड़ चुकी हैं, वहीं कुछ नौकरियां ऐसी भी हैं जो आने वाले समय में सबसे अधिक सुरक्षित (future-proof) मानी जा रही हैं। IT और टेक सेक्टर में छंटनी की घटनाएं बढ़ी हैं, कई कंपनियां AI ऑटोमेशन के चलते कर्मचारियों की संख्या कम कर रही हैं।
लेकिन इसी बदलाव के बीच 25 ऐसी नौकरियां हैं, जिनकी डिमांड आने वाले सालों में तेजी से बढ़ने वाली है और जिन लोगों के पास ये स्किल्स हैं, उनकी सैलरी भी आसमान छू सकती है। अगर आप इन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं तो आपके करियर का भविष्य बेहद मजबूत है। और अगर आप छात्र हैं तो यह करियर चुनने के लिए गोल्डन टाइम है।
1. AI और एडवांस डिजिटल जॉब्स
AI सिर्फ नौकरियां खत्म नहीं कर रहा, बल्कि ढेरों नई नौकरियां भी दे रहा है। आने वाले समय में इन पदों की डिमांड सबसे तेज बढ़ेगी इसमें Machine Learning Engineer, AI Safety Specialist, Data Strategist, Prompt Engineer, AI Product Analyst ये वे जॉब्स हैं जिनकी सैलरी अभी भी हाई है और आने वाले सालों में दोगुनी-तिगुनी हो सकती है।
2. AI से सबसे कम प्रभावित सेक्टर
सौर ऊर्जा, ग्रीन एनर्जी और क्लीन पावर के क्षेत्र को आने वाले दशक का सबसे सुरक्षित सेक्टर माना जा रहा है। इसमें AI की दखल सबसे कम है। आने वाली नौकरियां की बात करें तो ये Solar Project Engineer, Energy Storage Specialist, Renewable O&M Engineer, Grid Digitalisation Analyst ग्रीन एनर्जी मिशन के कारण इनकी डिमांड लगातार बढ़ती जाएगी।
3. पर्यावरण और सस्टेनेबिलिटी टेक्नोलॉजी
जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों ने इस सेक्टर को बेहद महत्वपूर्ण बना दिया है। जिससे उभरती नौकरियां हैं Environmental Technologist, Sustainability Specialist, Climate Data Expert इन क्षेत्रों में AI का प्रभाव सीमित है, इसलिए नौकरी खतरे में नहीं पड़ती।
4. हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी और बायोटेक
हेल्थ सेक्टर पहले से ही सबसे स्टेबल सेक्टर रहा है। अब टेक्नोलॉजी के साथ इसमें नई नौकरियां तेजी से उभर रही हैं Telemedicine Operations Specialist, Health Data Analyst, Clinical Research Associate, Medical Technology Engineer, Genomics & Biotech Support Roles। हेल्थ सेक्टर में ऑटोमेशन से ज्यादा मानव विशेषज्ञता की जरूरत है, इसलिए ये नौकरियां सबसे सुरक्षित हैं।
5. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (EV Sector)
EV सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। सरकार भी इसे फ्यूचर ट्रांसपोर्ट मान चुकी है। जिससे इनकी डिमांड बढ़ेगी Battery Design Engineer, Battery Management System Specialist, EV Engineers, EV Diagnostic Experts,Charging Infrastructure Planner, जो लोग अभी यह काम कर रहे हैं उनके लिए आने वाले साल बहुत फायदेमंद होंगे।
6. सेमीकंडक्टर्स
भारत में पहली बार बड़े स्तर पर सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो रही है। इसका मतलब है लाखों नई नौकरियां। जिसमें Chip Design Engineer, Verification Engineer, Physical Design Specialist, Semiconductor Fabrication Technician, Packaging & Testing Engineer, ये सभी नौकरियां हाई-टेक, हाई-स्किल और हाई-इनकम कैटेगरी में आती हैं।
ये भी पढ़ें : Gold Rate Today 25 November : लगातार दूसरे दिन फीका पड़ा सोना, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज का ताजा भाव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें