/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/bhopal-power-cut-2025-11-27-19-38-55.jpg)
Bhopal Power Cut 28 November 2025: भोपाल (bhopal news) शहर के 42 से अधिक इलाकों में शुक्रवार, 28 नवंबर 2025 को बिजली कटौती की जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से चार इमली, निशातपुरा, कोलार समेत अन्य क्षेत्रों में सप्लाई प्रभावित रहेगी। करीब छह घंटे तक मेंटेनेंस काम चलेगा। (टॉप न्यूज)
भोपाल बिजली कंपनी से जारी शटडाउन के शेड्यूल के मुताबिक, लगभग सभी इलाकों में सुबह 10 बजे से मेंटेनेंस काम शुरू किया जाएगा। (hindi news) जिसमें 15 से अधिक ऐसे इलाके हैं, जहां करीब पांच घंटे तक सप्लाई प्रभावित रहेगी। इनके अलावा 19 से अधिक इलाकों में चार घंटे और आठ से अधिक क्षेत्रों में छह घंटे तक मेंटेनेंस काम किया जाएगा। कुछ ही इलाकों में 11 बजे से मेंटेनेंस काम किया जाएगा। MP news
इन इलाकों में होगा मेंटेनेंस काम
इलाका: हरिगंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेज़ 1, 2, 34 और 5, नटराज कॉलोनी, सेज माइल स्टोन, पुलिस आवास, ज्ञान गंगा स्कूल, लिली विला, शिवाय-7, ऑप्टेल कुंज, सम्पदा प्राथमिक स्कूल-I और प्राथमिक स्कूल-II समेत निकटतम क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक।
इलाका: एसबीआई कॉलोनी, पी एंड टी कॉलोनी, केतकी छात्रावास, चार इमली, फॉरेस्ट कॉलोनी, उपंत कॉलोनी, फिरदोस नगर, शीतला नगर, निशातपुरा, श्रीनगर, सरदार नगर, नारियल खेड़ा सहित आसपास इलाकों में ​बिजली कटौती की जाएगी।
टाइम: सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक।
इलाका: विनीत कुंज ए-सेक्टर, अनुपम अस्पताल, साई स्टील, सीआई हाइट्स, आइना बंगलो, राज हर्ष कॉलोनी, बंजारी डी-सेक्टर, कोलार थाना समेत क्षेत्र प्रभावित होंगे।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
इलाका: मेडिकल हॉस्टल, सजदा नादर, कर्बला रोड, मिशा अपार्टमेंट, महापुर निवास, नादरा कॉम्प्लेक्स, थाना कोहेफिजा सहित अन्य क्षेत्रों में पावर कट की जाएगी।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।
IAS Santosh Verma Protest: भोपाल में सवर्ण समाज का प्रदर्शन, IAS संतोष वर्मा का पुतला जलाया, कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/ias-santosh-verma-protest-2025-11-27-18-27-23.jpg)
IAS Santosh Verma Verses Swarn Samaj: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी संतोष वर्मा के कथित विवादित और समाज को आहत करने वाले बयान के विरोध में सवर्ण समाज ने गुरुवार, 27 नवंबर 2025 को भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने कई प्रमुख सामाजिक और कर्मचारी नेताओं को हिरासत में ले लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें