फेमस सिंगर उदित नारायण ने अपने करियर में कई संघर्षों का सामना किया है।

बचपन से ही गाने के शौकीन उदित नारायण को अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा था।

उदित के माता-पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर या इंजीनियर बनकर अच्छा पैसा कमाएं।

उदित नारायण ने अपना पहला गाना नेपाली फिल्म सिंदूर के लिए गाया था।

उदित को बॉलीवुड में अपने पहले हिट गाने के लिए 10 सालों तक इंतजर करना पड़ा।

एक बार तो उदित ने मुंबई छोड़कर जाने का फैसला भी कर लिया था।

संघर्ष के समय उदित कई बार डिप्रेशन में गए और आत्महत्या तक के ख्याल इन्‍हें आए।

समय के साथ उदित की आवाज का जादू लोगों के मन को भाया और उदित जनता के चहेते बन गए।

मेरे अंगने में, तेरा नाम लिया और पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा उदित के कुछ फेमस गाने हैं।