Advertisment

IRCTC Tour Packages 2026: गणतंत्र दिवस और होली पर घूमने का सुनहरा मौका! मात्र ₹20,000 से शुरू हैं ये शानदार पैकेज

IRCTC ने 2026 के लिए गणतंत्र दिवस और होली स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किए हैं, जिनमें दुबई, ब्रज होली और दक्षिण भारत शामिल हैं।

author-image
Sourabh Pal
Yellow and White Collage Kashmir Travel Vlog YouTube Thumbnail

IRCTC Tour Packages 2026: अगर आप भी ऑफिस की भागदौड़ से ब्रेक लेकर त्यौहारों का मज़ा दोगुना करना चाहते हैं, तो आने वाले गणतंत्र दिवस और होली के लंबे वीकेंड्स को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने अपने टूर पैकेजेस की नई लिस्ट अपडेट कर दी है। इस बार केवल देश ही नहीं, बल्कि विदेश यात्रा के लिए भी खास 'रिपब्लिक डे स्पेशल' पैकेज लॉन्च किए गए हैं। इसमें धार्मिक स्थलों से लेकर अंतरराष्ट्रीय टूर तक, हर बजट के लिए कुछ न कुछ खास है। आइए जानते हैं इन पैकेजेस की पूरी डिटेल। 

Advertisment

गणतंत्र दिवस स्पेशल: दुबई की सैर 

56789546


इस बार 26 जनवरी का जश्न भारत में ही नहीं, बल्कि सात समंदर पार दुबई की ऊंची इमारतों के बीच मात्र ₹94,730 में मनाने का मौका मिल रहा है। IRCTC ने विशेष तौर पर "United India" दुबई पैकेज लॉन्च किया है। दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोच्चि जैसे प्रमुख शहरों से फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध है। 4 रातें और 5 दिन रूकने का मौका मिलेगा। इस पैकेज में आपको बुर्ज खलीफा की सैर, डेजर्ट सफारी, मरीना क्रूज और दुबई के भव्य मॉल्स देखने को मिलेंगे।

इस बार की होली IRCTC बनाएगा यादगार

मार्च 2026 में होली का त्यौहार है और 'ब्रज की होली' पूरी दुनिया में मशहूर है। यदि आप इस उत्सव को पारंपरिक तरीके से मनाना चाहते हैं, तो IRCTC के ये पैकेज आपके लिए बेस्ट हैं। मथुरा-वृंदावन की 'लठमार होली' और 'फूलों की होली' के लिए विशेष बस और ट्रेन पैकेज डिजाइन किए गए हैं। यह बजट-फ्रेंडली यात्रा श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन है। राजस्थान की शाही होली और पुष्कर के घाटों पर होने वाला म्यूजिक फेस्टिवल युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। IRCTC का 4 से 5 दिनों का राजस्थान पैकेज आपको पिंक सिटी के कल्चर से रूबरू कराएगा।

Braj-ki-Holi

दक्षिण भारत में घूमने का बना सकते हैं प्लान

अगर आप भीड़भाड़ से दूर शांति की तलाश में हैं, तो दक्षिण भारत से बेहतर कुछ नहीं है। फरवरी और मार्च का महीना दक्षिण भारत घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इस दौरान मौसम न तो ज्यादा गर्म होता है और न ही बहुत ठंडा। आप रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और तिरुपति बालाजी घूम सकते हैं। यह IRCTC के सबसे किफायती पैकेजेस में से एक है। इसकी शुरुआत लगभग ₹20,400 से होती है और यह ₹28,000 तक जाती है। 10 से 14 दिन की ट्रिप आप प्लान कर सकते हैं। 

Advertisment

Kanyakumari

कैसे करें बुकिंग?

आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर मौजूद IRCTC के Regional Office से भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। 

चाहे दुबई की लग्जरी हो, ब्रज की होली के रंग हों या दक्षिण भारत के मंदिर, IRCTC का 2026 का कैलेंडर हर किसी के लिए कुछ खास लेकर आया है। तो इंतज़ार किस बात का है? अपना बैग पैक करें और इस फेस्टिव सीजन को यादगार बनाएं। 

IRCTC Tour and Travels 7 nights 8 days IRCTC package 9 nights 10 days IRCTC tour IRCTC Tour Packages 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें