/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/icc-t20-world-cup-2026-2025-11-25-20-24-28.jpg)
ICC T20 World Cup 2026 Schedule: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। इस मेगा इवेंट के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे खास बात ये है कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। जो 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबो शहर में खेला जाएगा।
7 शहरों में 29 दिन में होंगे 55 मुकाबले
ICC से जारी शेड्यूल के मुताबिक, इस टूर्नामेंट 7 शहरों में 8 स्थानों पर मैच खेले जाएंगे। 29 दिनों में कुल 55 मुकाबले आयोजित होंगे।टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4 अलग-अलग समूहों (ग्रुपों) में विभाजित किया गया है।
उद्घाटन मैच भारत-अमेरिका के बीच होगा
मुंबई में आयोजित ICC की एक सेरेमनी में कमेटी ने घोषणा की कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेजबान भारत और अमेरिका के बीच होगा। वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। ग्रुप स्टेज में हर दिन 3 मुकाबले खेले जाने का कार्यक्रम है।
🇵🇰 पाकिस्तान के नॉकआउट मैच
ICC ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर पाकिस्तान टीम नॉकआउट चरण (Knockout Round) में जगह बनाती है, तो उनके सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे।
Indian ODI Squad Announced: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल कप्तान, 9 महीने बाद घर में इंटरनेशनल मैच खेलेंगे रोहित-विराट
/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/india-vs-south-africa-odi-series-indian-odi-squad-announced-rohit-sharma-virat-kohli-kl-rahul-captain-hindi-news-2025-11-23-19-30-56.jpg)
Indian ODI Squad Announced: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, क्योंकि शुभमन गिल चोटिल हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी टीम में शामिल हैं। वे 9 महीने बाद घर में इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें