शादियों के लिए इतने रुपये में किराए पर ला सकते हैं रोल्स-रॉयस
लग्जरी कारों की लिस्ट में रोल्स रॉयस का नाम सबसे टॉप पर आता है।
इसे खरीदना आम आदमी के लिए बेहद मुश्किल है, क्योंकि इसकी कीमत बेहद ज्यादा होती है।
कुछ लोगों का सपना होता है कि वह रोल्स रॉयस जैसे लग्जरी कारों में घूमें।
लेकिन, क्या आप जानते हैं इस कार को किराए पर भी लिया जा सकता है?
हालांकि रोल्स रॉयस को किराए पर लाना भी सस्ता नहीं है।
लेकिन, अगर आप शादी जैसे अवसरों के लिए यह कार बुक करना चाहते हैं तो 80 किमी या 8 घंटों के लिए यह कार 2.99 लाख देने होंगे।
हालांकि इंडियामार्ट से रोल्स रॉयस को किराए पर लेने पर यह 79,999 रुपये में मिल जाएगी।
कार की यह कीमत चेन्नई की है. अलग-अलग शहरों में इसकी कीमतों में बदलाव हो सकता है।
Learn more