/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/gwalior-firing-2025-11-24-19-41-33.jpg)
Gwalior Jewellery Shop Firing: मध्यप्रदेश में ग्वालियर के उपनगर मुरार स्थित सदर बाजार में सोमवार, 24 नवंबर 2025 एक सराफा दुकान पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है।
दरअसल, सोमवार सुबह पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में बदमाश कपिल यादव को पकड़ा था। जिसके बाद कपिल यादव के पिता और रिश्तेदारों ने सराफा कारोबारी महावीर जैन के इशारे पर शॉर्ट एनकाउंटर कराने का आरोप लगाया। फायरिंग को उसी का बदला बताया जा रहा है। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। नकाबपोश बाइक सवार का फायरिंग करता वीडियो देरशाम को सामने आया। फायरिंग के विरोध में दोपहर बाद से बाजार बंद रहा। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
गोली लगने से आगरा के कैटर्स गुड्डू जैन घायल
घटना दोपहर उस वक्त की है, जब बाजार में चहल-पहल थी। अचानक बदमाश बाइक पर आते ही सराफा कारोबारी महावीर जैन की दुकान पर फायरिंग शुरू कर दी। चार गोलियां दुकान के अंदर लगीं और तीन से चार गोलियां आसपास दुकानों में भी लगीं। गोली लगने से आगरा के कैटर्स गुड्डू जैन घायल हो गए। वारदात के कुछ घंटों बाद पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी करा दी। बाइक सवार बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
हवाई फायरिंग की, फिर दुकानों पर चलाईं गोलियां
इस वारदात के बाद से बाजार क्षेत्र में दहशत फैल गई। वीडियो में सामने आया कि बदमाश करीब 10 मिनट तक फायरिंग करते रहे। इस दौरान लगभग 25 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाईं। इससे पहले बदमाशों ने पिस्टल और देशी कट्टे लहराकर हवा में फायरिंग की थी। जिसके बाद महावीर जैन की सराफा दुकान पर गोलियां बरसाना शुरू की।
कुर्सी अड़ाकर जान बचाते नजर आया एक व्यक्ति
शिकायत पर जांच के लिए ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दुकान संचालकों से बातचीत कर सीसीटीवी फुटेज निकाले गए। जिसमें एक बदमाश ज्वेलरी शॉप में घुसकर गोली चलाते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में दुकान पर मौजूद एक व्यक्ति कुर्सी सामने अड़ाकर अपनी जान बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। पुलिस अधिकारी व्यापारियों को समझा-बुझाकर माहौल शांत करने का प्रयास कर रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें