MP Housing Board: भोपाल में आया एमपी हाउसिंग बोर्ड का नया प्रोजेक्ट, जानिए आवेदन करने की अंतिम तारीख

MP Housing Board: मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड गौरव नगर आरएसएस मार्केट 5 नंबर स्टॉप में अपना नया प्रोजेक्ट लाया है. इस योजना के तहत हाउसिंग बोर्ड मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में फ्लैट दे रहा है.

bhopal (1)

MP Housing Board: मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड गौरव नगर आरएसएस मार्केट 5 नंबर स्टॉप में अपना नया प्रोजेक्ट लाया है. इस योजना के तहत हाउसिंग बोर्ड मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में फ्लैट दे रहा है. मकान का फर्श क्षेत्र 46.75 वर्ग मीटर है. इस योजना की संभावित लागत  1341000 है. 

इसके अलावा भवन का अनुमानित क्षेत्रफल 46.75 वर्ग मीटर है. खरीद का विकल्प (सेल्फ-फाइनेंसिंग स्कीम) के अंतर्गत आता है. इस योजना के लिए आवेदन पत्र का मूल्य 590 रुपये है और पंजीयन का शुल्क 121896 है. अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते तो आवेदन की करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है. 

जानें आवेदन करने का तरीका

1. व्यक्तिगत विवरण में सबसे पहले अपना नाम भरें.
2. अब पिता या पति का नाम भरें.
3. अगर आपके साथ कोई और आवेदक भी है तो प्रथम संयुक्त आवेदक के नाम में उसे दर्ज करें व उसकी पैन कार्ड डिटेल भी भरें. 
4. उसके बाद दूसरे और तीसरे संयुक्त आवेदक का नाम भरें. 
5. अब अपना लिंग, जन्मतिथि, वैवाहिक स्थिति, वार्षिक आय, पहचान का प्रमाण, नामांकित व्यक्ति का नाम, आवेदक के साथ संबंध, आरक्षण श्रेणी, आवेदन का स्थान, पैन कार्ड संख्या और आप मप्र के मूल निवासी है या नहीं इस बात की जानकारी दें.
6. उसके बाद अपना पता विवरण और बैंक डिटेल्स भरें.
7. इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें.

आप अधिक जानकारी के लिए मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या उनके भोपाल स्थित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं . बता दें कि मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड का 'गौरव नगर' प्रोजेक्ट भोपाल के पॉश इलाके 7 नंबर स्टॉप के पास स्थित है. इस क्षेत्र के पास RSS मार्केट स्थित है, जो अपनी स्थानीय दुकानों और दैनिक जरूरतों के सामान के लिए जाना जाता है.

आप MP Housing Board की आधिकारिक वेबसाइट https://mphidb.mponline.gov.in/Portal/services/HousingBoard/Registration.aspx?SchId=511&Type=M&UID=1442 पर जाकर वर्तमान ऑफर और नियम-शर्तें देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: MP Housing Board: सागर में घर खरीदने का मौका, मप्र हाउसिंग बोर्ड लाया नई आवासीय स्कीम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article