गुना: पहली बार किसी बेटी ने जीती मिस्टर बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता, अब राष्ट्रीय स्तर पर करेंगी MP का प्रतिनिधित्व

गुना जिले की रेखा अरोरा ने इंदौर में आयोजित 69वीं मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता जीतकर ‘मिस्टर मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग’ का खिताब अपने नाम किया। जानिए उनकी प्रेरक संघर्ष कहानी।

new poster 1 (41)

रिपोर्टर पंकज श्रीवास्तव

 MP Bodybuilding Competition 2025: 
इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित 69वीं मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एवं मैन फिजिक प्रतियोगिता सिर्फ एक खेल का आयोजन नहीं, बल्कि यहां कई सपनों ने आकार लिया। महिला वर्ग में प्रदेश भर से 300 से ज्यादा महिला बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया, लेकिन मंच पर जब गुना की बेटी रेखा अरोरा उतरीं, तो उनकी मेहनत, आत्मविश्वास और शानदार स्टेज प्रेजेंस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इसका नतीजा यह रहा कि रेखा ने ‘मिस्टर मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग’ का खिताब अपने नाम कर लिया।

Mr Madhya Pradesh Bodybuilding
Mr Madhya Pradesh Bodybuilding

वो कहते हैं न, हालात चाहे जैसे भी हों, अगर इरादे मजबूत हों तो रास्ता खुद बन जाता है। जिसे सच कर दिखाया है गुना जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र के मणिखेड़ा गांव की रहने वाली रेखा अरोरा ने। एक गरीब भील परिवार से निकलकर उन्होंने न सिर्फ अपने सपनों को जिया, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बन गईं।

पढ़ाई के साथ की थी नौकरी

रेखा की शुरुआती पढ़ाई बमोरी में हुई, जबकि आगे की पढ़ाई के लिए वह गुना आ गई। कुछ बड़ा करने का सपना उनके अंदर हमेशा से ही रहा। पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी करते हुए उन्होंने इंदौर में MPPSC की तैयारी भी की। इसी दौरान जिंदगी ने उन्हें कठिन चुनौती दी और कोरोना संक्रमण ने उन्हें गंभीर रूप से बीमार कर दिया। परीक्षा पास करने के बावजूद अंतिम चयन नहीं हो सका, लेकिन रेखा ने हार मानने के बजाय आगे बढ़ने का फैसला किया।

शादी, एक बच्चे और सपना 

उन्होंने नर्सिंग डिप्लोमा किया और आज जिला अस्पताल गुना में नर्सिंग पद पर सेवा।दे रही हैं। शादी और एक बच्चे के जन्म के बाद भी उनके सपनों ने दम नहीं तोड़ा। उन्होंने खुद को एक बार फिर साबित करने की ठानी। और इसी सफर में उनकी मुलाकात पुलिस विभाग में कार्यरत और फिटनेस ट्रेनर अजमत खान से हुई। जो खुद का जिम भी संचालित करते हैं। उनके मार्गदर्शन में रेखा ने बॉडी बिल्डिंग की कड़ी ट्रेनिंग शुरू की। सख्त अनुशासन, लगातार मेहनत और मजबूत आत्मविश्वास का नतीजा यह रहा कि महज एक साल के भीतर रेखा उस मुकाम तक पहुंच गईं, जहां पहुंचना किसी के लिए भी आसान नहीं होता।

‘मिस्टर मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग’ जीता खिताब 

Mr Madhya Pradesh Bodybuilding

69वीं मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 300 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें  रेखा अरोरा ने अपनी फिटनेस और आत्मविश्वास से जजों को प्रभावित किया। और ‘मिस्टर मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग’ का खिताब जीत लिया। अब रेखा जनवरी माह में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। रेखा अरोरा की यह उपलब्धि सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं है। यह कहानी है गरीबी, बीमारी और जिम्मेदारियों से लड़कर आगे बढ़ने की।
 है। यह उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने सपनों को सच करना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें :  Breaking News Live Update: रुपया ऑल टाइम लो पर1 डॉलर के मुकाबले 25 पैसे गिरकर 90.74 पर आया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article