Advertisment

Jabalpur Rishwat Case: जबलपुर में BEO कार्यालय का बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार, वेतन वृद्धि के लिए 1500 रुपए रिश्वत लेते पकड़ाया

Jabalpur Rishwat Case: जबलपुर बीईओ कार्यालय का बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त पुलिस ने लिपिक को वेतन वृद्धि के लिए 1500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

author-image
BP Shrivastava
Jabalpur Rishwat Case (2) (1)

हाइलाइट्स

  • BEO कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते पकड़ा
  • शिक्षक से 2 हजार की मांग
  • लोकायुक्त टीम ने ट्रैप कर गिरफ्तार
Advertisment

Jabalpur Rishwat Case: मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में लोकायुक्त पुलिस ने BEO कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 को 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बाबू शिकायतकर्ता शिक्षक से वेतन और वेतन वृद्धि दिलाने के एवज में 2 हजार रुपए की मांग कर रहा था।

वेतन वृद्धि और रुका हुआ वेतन नहीं मिला था

यह कार्रवाई बालाघाट से जबलपुर स्थानांतरित हुए शिक्षक नन्हे सिंह धुर्वे की शिकायत पर की गई। शिक्षक नन्हे सिंह धुर्वे प्राथमिक शिक्षा पिपरिया में कार्यरत हैं और उन्होंने जून 2025 में अपना कार्यभार संभाला था। स्थानांतरण के बाद उन्हें जुलाई में मिलने वाली वेतन वृद्धि और रुका हुआ वेतन नहीं दिया जा रहा था।

काम के लिए 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी

शिक्षक ने BEO कार्यालय के बाबू शशिकांत मिश्रा से संपर्क किया। मिश्रा ने काम में टालमटोल की और बाद में 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बातचीत के बाद रिश्वत की राशि 1500 रुपए तय हुई। शिक्षक नन्हे सिंह धुर्वे ने बुधवार को जबलपुर लोकायुक्त एसपी से शिकायत की।

Advertisment

सत्यापन के बाद बाबू ट्रैप

शिकायत के सत्यापन के बाद गुरुवार, 20 नवंबर को दोपहर लोकायुक्त टीम ने BEO कार्यालय के बाहर शशिकांत मिश्रा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

लोकायुक्त इंस्पेक्टर बृजमोहन के अनुसार, आरोपी शशिकांत मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)(B) और 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक राहुल गजभिए, बृजमोहन सिंह नरवरिया, निरीक्षक जितेंद्र यादव सहित लोकायुक्त की पूरी टीम शामिल थी।

ये भी पढ़ें:  RGPV Kulguru Resigns: प्रो. राजीव त्रिपाठी पर SSR रिपोर्ट में फर्जीवाड़े के लग रहे थे आरोप, ABVP ने उठाया मुद्दा, विरोध

Advertisment
madhya pradesh jabalpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें