/bansal-news/media/media_files/2025/11/20/indore-swimming-coach-suicide-2-2025-11-20-19-28-54.jpg)
इंदौर में राऊ बायपास स्थित पलाश परिसर में स्विमिंग कोच निकिता कजरिया ने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
हाइलाइट्स
महिला स्विमिंग कोच ने की आत्महत्या
लिव-इन पार्टनर हिरासत में लिया गया
फ्लैट में खुला मिला गैस सिलेंडर
Indore Swimming Coach Suicide: इंदौर में सुसाइड का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला स्विमिं कोच ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर महिला के लिव-इन पार्टनर को हिरासत में ले लिया है।
राऊ बायपास स्थित पलाश परिसर की घटना
इंदौर (Indore News) के राऊ क्षेत्र में बुधवार,19 नवंबर की रात करीब 1 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। राऊ बायपास स्थित पलाश परिसर में रहने वाली स्विमिंग कोच निकिता कजरिया का शव अपार्टमेंट के नीचे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसपी कृष्णा लालचंदानी और टीआई राज राठौर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
निकिता 10 साल से रह रही थी लिव-इन रिलेशन में
पुलिस के अनुसार, निकिता पिछले 10 साल से असीम राजन नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों किराए के इसी फ्लैट में रहते थे। पुलिस ने देर रात असीम राजन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सुसाइड की ओर इशारा, वजह साफ नहीं
शुरुआती जांच में आत्महत्या का शक जताया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस निकिता के परिवार, दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि यह जान सके कि क्या वह किसी तनाव, विवाद या व्यक्तिगत परेशानी से गुजर रही थी।
फ्लैट में सिलेंडर खुला मिला
डीसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि निकिता और असीम दोनों पहले शादीशुदा थे और अपने-अपने पहले साथी को छोड़कर साथ रह रहे थे। बुधवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद निकिता नाराज हो गई।
निरीक्षण में पुलिस को फ्लैट में गैस सिलेंडर खुला मिला। आशंका है कि निकिता ने पहले गैस खोलकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन सफल न होने पर बालकनी से कूद गई।
असीम से पूछताछ जारी
असीम राजन ग्वालियर का रहने वाला है, उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत पूछताछ के बाद ही घटना की वास्तविक वजह सामने आएगी।
ये भी पढे़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर, 21 नवंबर तक शीतलहर का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें