ग्वालियर में लुटेरी दुल्हन फरार: मानसिक रूप से कमजोर युवक से 2 लाख रुपये लेकर कोर्ट से की शादी, चंद घंटों बाद स्कूटी से भागी

Gwalior Luteri Dulhan Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मानसिक रूप से कमजोर युवक के साथ ठगी का बेहद संवेदनशील और हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

new poster 1 - 2026-01-23T121024.089

Gwalior Luteri Dulhan Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मानसिक रूप से कमजोर युवक के साथ ठगी का बेहद संवेदनशील और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां नोटरी के जरिए शादी करने के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन अपने साथियों के साथ दो लाख रुपए लेकर अचानक फरार हो गई। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला 

WhatsApp Image 2026-01-23 at 12.02.10 PM (1)

पीड़ित पिता महेंद्र पाराशर के अनुसार, गुरुवार दोपहर उनके बेटे अश्मित पाराशर की शादी मुरैना निवासी बंटी धाकड़ ने पूनम गौर नाम की युवती से करवाई थी। जिसमें इस शादी के बदले बंटी धाकड़ ने उनसे दो लाख रुपए भी लिए थे। परिवार को लगा कि बेटे का घर बस गया, लेकिन यह खुशी कुछ ही घंटों की मेहमान निकली। 

शादी के कुछ घंटे बाद ही रचा ‘एग्जिट प्लान’

WhatsApp Image 2026-01-23 at 12.02.10 PM (2)

शाम करीब 5:30 बजे खुशियों का घर अचानक बदल गया। बंटी धाकड़ अपने साथियों के साथ रास्ते में महेंद्र पाराशर की कार को रोककर खड़ा हो गया। इसी दौरान दुल्हन पूनम गौर, बंटी धाकड़ और उसके साथी राकेश शर्मा व हीरा ठाकुर के साथ एक्टिवा पर बैठकर मौके से फरार हो गई। पूरे मामले का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें पूनम गौर अपने साथियों के साथ स्कूटी पर भागती साफ नजर आ रही है। 

दाल बाजार इलाके में दिनदहाड़े हुए इस घटना को देखकर लोग पहले इसे अपहरण समझ बैठे थे, लेकिन जांच में सामने आया कि यह एक सोची-समझी साजिश थी।

दो साल से परिवार से अलग रह रही थी पूनम

पुलिस जांच में सामने आया है कि पूनम गौर हजीरा थाना क्षेत्र के चौड़े हनुमान इलाके की रहने वाली है। उसके भाई हेमंत ने बताया कि पूनम करीब दो साल पहले ही घर छोड़कर चली गई थी। तब से परिवार का उससे कोई संपर्क नहीं था।

एक दिन पहले हुई थी पहचान

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महेंद्र पाराशर की पूनम गौर और बंटी धाकड़ से पहचान घटना से सिर्फ एक दिन पहले ही हुई थी। इसी भरोसे में उन्होंने बेटे की शादी कर दी।  

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़ित पिता की शिकायत के बादपुलिस ने पूनम गौर, बंटी धाकड़ और उनके अन्य साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ की साजिश हो सकती है और सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Breaking News Live Update 23 January: यूपी के 75 जिलों में आज ब्लैकआउट, पीएम मोदी पहुंचे केरल, 4 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article