Advertisment

गैंगस्टर लॉरेंस पर बनेगी वेब सीरीज: नोएडा के प्रोड्यूसर ने की अनाउंसमेंट, दिवाली पर रिवील करेंगे स्टार कास्ट

Lawrence Bishnoi: सलमान को धमकाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस पर बनेगी वेब सीरीज, नोएडा के प्राड्यूसर ने की अनाउंसमेंट, दिवाली पर रिवील

author-image
BP Shrivastava
Lawrence Bishnoi

Lawrence Bishnoi: यूं तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लगातार चर्चा में बना रहता है, लेकिन एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से फिर सुर्खियों में है। यह वही लॉरेंस बिश्नोइ है, जो फिल्म स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देता रहता है। अब लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) पर एक वेब सीरीज बनने वाली है। नोएडा बेस्ड प्रोड्यूसर अमित जानी ने हाल में इसकी अनाउंसमेंट की है।

Advertisment

टाइटल ‘लॉरेंस- ए गैंगस्टर स्टोरी’

publive-image

मेकर्स ने इस सीरीज का टाइटल ‘लॉरेंस- ए गैंगस्टर स्टोरी’ फाइनल किया है। सीरीज को इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन से अप्रूवल भी मिल चुका है। अमित जानी इसे अपने ही बैनर फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन से प्रोड्यूस करेंगे। सीरीज की कास्ट की जानकारी दिवाली पर अनाउंस की जाएगी। इसी दौरान मेकर्स इसका पोस्टर भी रिलीज कर सकते हैं।

सलमान के पीछे इसलिए पड़ा है लॉरेंस

लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) इन दिनों गुजरात के साबरमति सेंट्रल जेल में बंद है। उसकी मांग है कि सलमान को काले हिरण की हत्या मामले में बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए।

[caption id="attachment_684265" align="alignnone" width="886"]publive-image गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई काफी समय से सलमान खान के पीछे पड़ा है। वो लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।[/caption]

Advertisment

सलमान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी इसी गैंग ने ली थी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह काफी वक्त से लगातार सलमान को मारने की धमकियां भी दे रहा है। इसी साल अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी उसी की गैंग ने ली थी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली

लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की गैंग ने ही इसी माह 12 अक्टूबर को सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

फिर मिली सलमान को धमकी

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद शुक्रवार, 18 अक्टूबर को सलमान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) गैंग का मेंबर बताया है। बताते हैं यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है।

Advertisment

धमकी में यह मैसेज लिखा

[caption id="attachment_684267" align="alignnone" width="923"]publive-image बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भी लॉरेंस गैंग लगातार सलमान खान को धमकी दे रही है।[/caption]

इस मैसेज में लिखा था- इसे हल्के में मत लीजिए। सलमान खान को जिंदा रहना चाहता है और उसे लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे।आगे लिखा- अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी खौफनाक होगा। इसके बाद से मुंबई पुलिस मैसेज भेजने वाले को ट्रैक करने में जुटी है।

कड़ी सुरक्षा में सलमान ने की शूटिंग

इसी बीच सलमान खान ने शुक्रवार को मुंबई के फिल्मसिटी में अपने टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग की। मुंबई पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Advertisment

सीमा हैदर और सचिन पर भी बना रहे फिल्म

लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) पर बेस्ड इस सीरीज के अलावा प्रोड्यूसर अमित इन दिनों पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारतीय सचिन की लव स्टोरी पर भी एक फिल्म बना रहे है। इसका टाइटल ‘कराची टु नोएडा’ है। चलते-चलते बताते चलें- अमित के बैनर तले राजस्थान के टेलर कन्हैया लाल साहू की मर्डर स्टोरी पर भी एक फिल्म तैयार हुई है।

ये भी पढ़ें: ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक: 13 फीसदी तक GST घटाने की सिफारिश, पानी की कैन और साइकिल होगी सस्ती, जानें क्या होगा महंगा

सलमान खान ने दुबई से मंगाई बुलेटप्रूफ कार

publive-image

बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में लगभग 2 करोड़ रुपए की एक नई बुलेटप्रूफ निसान SUV खरीदी है। 'दबंग' अभिनेता ने यह कदम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिली हत्या की गंभीर धमकियों के बाद उठाया है। सलमान पिछले कुछ समय से बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। यह स्थिति उस घटना के कारण बनी, जिसमें सलमान को बिश्नोई समुदाय के लिए पवित्र माने जाने वाले काले हिरण के शिकार के लिए दोषी ठहराया गया था। NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हो गए हैं, क्योंकि उन्हें रोज नई धमकियां मिल रही हैं।

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: 28 अक्टूबर को खाते में आएगी सैलरी, सीएम ने दिए निर्देश

Bollywood news Salman khan सलमान खान web series वेब सीरीज Lawrence Bishnoi gangster lawrence bishnoi लॉरेंस बिश्नोई Web series to be made on Lawrence Bishnoi Noida Best Producer Reveal on Diwali Baba Siddiqui Murder Internetment लॉरेंस बिश्नोई पर बनेगी वेब सीरीज नोएडा बेस्ट प्रोड्यूसर दिवाली पर रिवील गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बाबा सिद्दीकी मर्डर इंटरनेटमेंट बालीवुड न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें