Lawrence Bishnoi: यूं तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लगातार चर्चा में बना रहता है, लेकिन एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से फिर सुर्खियों में है। यह वही लॉरेंस बिश्नोइ है, जो फिल्म स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देता रहता है। अब लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) पर एक वेब सीरीज बनने वाली है। नोएडा बेस्ड प्रोड्यूसर अमित जानी ने हाल में इसकी अनाउंसमेंट की है।
टाइटल ‘लॉरेंस- ए गैंगस्टर स्टोरी’
मेकर्स ने इस सीरीज का टाइटल ‘लॉरेंस- ए गैंगस्टर स्टोरी’ फाइनल किया है। सीरीज को इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन से अप्रूवल भी मिल चुका है। अमित जानी इसे अपने ही बैनर फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन से प्रोड्यूस करेंगे। सीरीज की कास्ट की जानकारी दिवाली पर अनाउंस की जाएगी। इसी दौरान मेकर्स इसका पोस्टर भी रिलीज कर सकते हैं।
सलमान के पीछे इसलिए पड़ा है लॉरेंस
लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) इन दिनों गुजरात के साबरमति सेंट्रल जेल में बंद है। उसकी मांग है कि सलमान को काले हिरण की हत्या मामले में बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए।
सलमान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी इसी गैंग ने ली थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह काफी वक्त से लगातार सलमान को मारने की धमकियां भी दे रहा है। इसी साल अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी उसी की गैंग ने ली थी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली
लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की गैंग ने ही इसी माह 12 अक्टूबर को सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
फिर मिली सलमान को धमकी
बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद शुक्रवार, 18 अक्टूबर को सलमान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) गैंग का मेंबर बताया है। बताते हैं यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है।
धमकी में यह मैसेज लिखा
इस मैसेज में लिखा था- इसे हल्के में मत लीजिए। सलमान खान को जिंदा रहना चाहता है और उसे लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे।आगे लिखा- अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी खौफनाक होगा। इसके बाद से मुंबई पुलिस मैसेज भेजने वाले को ट्रैक करने में जुटी है।
कड़ी सुरक्षा में सलमान ने की शूटिंग
इसी बीच सलमान खान ने शुक्रवार को मुंबई के फिल्मसिटी में अपने टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग की। मुंबई पुलिस के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सीमा हैदर और सचिन पर भी बना रहे फिल्म
लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) पर बेस्ड इस सीरीज के अलावा प्रोड्यूसर अमित इन दिनों पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारतीय सचिन की लव स्टोरी पर भी एक फिल्म बना रहे है। इसका टाइटल ‘कराची टु नोएडा’ है। चलते-चलते बताते चलें- अमित के बैनर तले राजस्थान के टेलर कन्हैया लाल साहू की मर्डर स्टोरी पर भी एक फिल्म तैयार हुई है।
सलमान खान ने दुबई से मंगाई बुलेटप्रूफ कार
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में लगभग 2 करोड़ रुपए की एक नई बुलेटप्रूफ निसान SUV खरीदी है। ‘दबंग’ अभिनेता ने यह कदम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिली हत्या की गंभीर धमकियों के बाद उठाया है। सलमान पिछले कुछ समय से बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। यह स्थिति उस घटना के कारण बनी, जिसमें सलमान को बिश्नोई समुदाय के लिए पवित्र माने जाने वाले काले हिरण के शिकार के लिए दोषी ठहराया गया था। NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हो गए हैं, क्योंकि उन्हें रोज नई धमकियां मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: 28 अक्टूबर को खाते में आएगी सैलरी, सीएम ने दिए निर्देश