भोपाल: फिल्म निर्माता मीरा नायर की वेब सीरीज ए सूटेबल वॉय (A Suitable Boy) की मुश्किलें बढ़ गई है। कई लोगों ने वेब सीरीज पर लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं वहीं दूसरी तरफ वेब सीरीज में मंदिर में अश्लील सीन फिल्माने के ऊपर भी आपत्ति जताई है।
रीवा में BJYM के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है। गौरव तिवारी के मुताबिक वेब सीरीज में कुछ आपत्तिजनक सीन को महेश्वर के शिव मंदिर परिसर में फिल्माया गया है। साथ ही वेब सीरीज में हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की प्रेम कहानी दिखाई गई है जो लव जिहाद को बढ़ावा देती है। गौरव तिवारी ने कहा कि जल्द ही ये वीडियो नहीं हटाए गए तो हिंदू समाज आहत होकर आंदोलन करने सड़कों पर उतर सकता है।
अपने ‘A Suitable Boy’ कार्यक्रम में @NetflixIndia ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फ़िल्माए। पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूँ शूट किए गए?
मैने रीवा में इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है। pic.twitter.com/RcwuPDDME2
— Gaurav Tiwari (@BJPGauravTiwari) November 21, 2020
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उच्च अधिकारियों से जांच करने की कही बात। नेटफ्लिक्स over-the-top ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आ रहे एक कार्यक्रम “ए सूटेबल बॉय” में बेहद आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बात का परीक्षण किया जाए कि इन दृश्यों के आधार पर नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म और कार्यक्रम के निर्माता निर्देशक पर क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।