Advertisment

Web 3.0: बदलने वाली है इंटरनेट की दुनिया, खत्म होगा गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों का एकाधिकार!

Web 3.0: बदलने वाली है इंटरनेट की दुनिया, खत्म होगा गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों का एकाधिकार! Web 3.0: The world of Internet is about to change, the monopoly of big companies like Google and Facebook will end! nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Web 3.0: बदलने वाली है इंटरनेट की दुनिया, खत्म होगा गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों का एकाधिकार!

Web 3.0: इन दिनों सोशल मीडिया पर Web 3.0 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई लोग कह रहे हैं कि इसके आने से इंटरनेट डीसेंट्रलाइज्ड हो जाएगा। वहीं कई लोग इसे क्रिप्टोकरेसी और ब्लॉकचेन से जोड़कर भी देख रहे हैं। लेकिन हकीकत में ये है क्या इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर Web 3.0 क्या बला है।

Advertisment

इसकी शुरूआत यहां से हुई

Web 3.0 को समझने के लिए सबसे पहले आपको Web 1.0 समझना होगा। इस सीरीज की शुरूआत Web 1.0 से ही होती है। 1989 में Web 1.0, World Wide Web यानी WWW की शुरूआत हुई। तब का इंटरनेट आज के इंटरनेट से काफी अलग था। पहले सिर्फ टेक्स्ट फॉर्मेंट में ही आप इंटरनेट से जानकारियां हासिल कर सकते थे।

Web 2.0 जिसका इस्तेमाल हम वर्तमान में करते हैं

इसके बाद आया Web 2.0, यानी जिस इंटरनेट को हम आज इस्तेमाल करते हैं। Web 2.0 को एक तरह से कंट्रोल किया जा सकता है। इस इंटरनेट को डिसेंट्रलाइज्ड नहीं माना जाता, क्योंकि आप इंटरनेट का ज्यादातर कॉन्टेंट गूगल के जरिए सर्च करते हैं और गूगल एक प्राइवेट कंपनी है। इन कंपनियों के पास ही यूजर्स का डेटा होता है। इस वजह से इनके पास ज्यादा पावर है। ऐसे में गूगल चाहे तो अपने सर्च इंजन का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकता है। या कहें करता भी है। क्योकि कई बार कंपनी पर इसके आरोप लगे हैं।

इन दोनों कंपनियों का मोनॉपली है

वहीं दूसरी तरफ गूगल के अलावा सबसे बड़ी कंपनी मेटा है। मेटा के कई प्लैटफॉर्म हैं। जैसे - WhatsApp, Instagra और Facebook इनमें प्रमुख हैं। अगर ये दोनों कंपनियां चाहे तो आपके कॉन्टेंट को मैनिपुलेट कर सकती है। सच कहा जाए तो करती भी हैं। मेटा पर कई बार ऐसे आरोप लगे हैं। फेसबुक और गूगल, दोनों कंपनियां अपने स्पेस में राज कर रही हैं। एक तरह से इनका मोनॉपली है।

Advertisment

इसके तरहत मोनॉपली को खत्म करना है

Web 3.0 के तहत इसी मोनॉपली को खत्म किया जा सकता है। क्योंकि इसमें कोई एक कंपनी नहीं होगी, बल्कि हर यूजर ही अपने-अपने कॉन्टेंट का मालिक होगा। ये क्रिप्टोकरेंसी की तरह ब्लॉकचेन पर आधारित होगा। जैसे क्रिप्टोकरेंसी एक डिसेंट्रलाइज्ड करेंसी है उसी प्रकार Web 3.0 एक डिसेंट्रलाइज इंटरनेट होगा।

Web 3.0 के आने से क्या बदलेगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके आने से आपके पास ज्यादा पावर होंगे। आपका कॉन्टेंट आपका ही होगा और इसके बदले आपको टोकन मिलेगा। चाहे आप अपना कॉन्टेंट किसी भी प्लेटफॉर्म पर क्यों न पोस्ट करें उस कॉन्टेंट का राइट आपके पास ही होगा। वर्तमान में ऐसा नहीं है। अगर आप किसी कॉन्टेंट को किसी प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हैं तो वो उनका हो जाता है। वो आपके कॉन्टेंट को अपने हिसाब से यूज कर सकते हैं। लेकिन Web 3.0 में ऐसा नहीं होगा। यहां कोई कंपनी ये तय नहीं करेगी कि आपके कॉन्टेट को हटाया जाए या रखा जाए।

डेटा यूजर के डिवाइस में होगा

Web 3.0 में ब्लॉकचेन की तरह डेटा किसी सर्वर में ना हो कर हर यूजर के डिवाइस में होगा। हालांकि ये एन्क्रिप्टेड होगा। इसलिए कोई ये नहीं जान पाएगा कि डेटा किस यूजर का है। टेक वर्ल्ड में काफी समय से Web 3.0 पर काम चल रहा है। माना जा रहा है कि कुछ वर्षों के अंदर Web 2.0 के साथ-साथ साइड से इसे भी चलाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो इंटरनेट की दुनिया पूरी तरह बदल जाएगी।

Advertisment
metaverse 1.0 2.0 3.0 4.0 about web 3.0 amazon web 3.0 artificial intelligence web 3.0 base mark web 3.0 benchmark web 3.0 chainlink web 3.0 decentralised web 3.0 define web 3.0 elastos web 3.0 example of web 3.0 applications example of web 3.0 websites google web 3.0 icp web 3.0 internet 1.0 2.0 3.0 internet 3.0 internet 3.0 definition internet 3.0 system internet web 3.0 list of web 3.0 websites maker web 3.0 metamask web 3.0 new internet next gen internet polka dot web 3.0 semantic web 3.0 smart web 3.0 social media web 3.0 solid web 3.0 spatial web 3.0 tim berners lee web 3.0 web 1.0 2.0 3.0 web 1.0 2.0 3.0 4.0 web 1.0 2.0 3.0 and 4.0 web 1.0 web 2.0 web 3.0 web 1.0 web 2.0 web 3.0 web 4.0 Web 2.0 web 2.0 3.0 4.0 web 2.0 and 3.0 web 2.0 and web 3.0 web 2.0 to web 3.0 web 2.0 web 3.0 Web 3 explained web 3 explained in hindi Web 3 hindi Web 3.0 web 3.0 2021 web 3.0 4.0 web 3.0 applications web 3.0 applications examples web 3.0 apps web 3.0 articles web 3.0 artificial intelligence web 3.0 browser web 3.0 browser list web 3.0 business opportunities web 3.0 companies web 3.0 concept web 3.0 conference web 3.0 creator web 3.0 definition and examples web 3.0 developer web 3.0 development web 3.0 examples web 3.0 examples apps web 3.0 examples sites web 3.0 examples websites web 3.0 explained web 3.0 features web 3.0 for dummies web 3.0 foundation web 3.0 is a concept web 3.0 marketing web 3.0 meaning web 3.0 news web 3.0 platforms web 3.0 projects web 3.0 reddit web 3.0 search engine web 3.0 semantic web web 3.0 services web 3.0 sites web 3.0 social media web 3.0 social network web 3.0 technologies web 3.0 technologies foundation web 3.0 tools web 3.0 tools and applications web 3.0 tools and services example web 3.0 tools definition and examples web 3.0 tools examples web 3.0 tools for teachers web 3.0 websites web 3.0 websites examples web 3.0 websites list web 3.0 wiki web 3.0 youtube web design 3.0 web page 3.0 web3web 3.0 definition website 3.0 website 3.0 examples wep 3.0 What is web 3 wordpress web 3.0 world wide web 3.0 youtube web 3.0
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें