/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Chhattisgarh-Weather-Update-1.webp)
Chhattisgarh Weather Update
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से मानसून की गतिविधियां धीमी रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार 14 सितंबर से फिर एक बार तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के लिए आज शनिवार के दिन यलो अलर्ट जारी किया है।
इसी के साथ कल से रायपुर और बिलासपुर समेत कुछ जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर क्षेत्र बन गया है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने से एक डिप्रेशन बनने की संभावना है, जिसके चलते कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के विशेषज्ञों ने बताया है कि 16, 17 और 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ में फिर से अच्छी बारिश की संभावना है। मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि दुर्ग संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि एक नया मौसम तंत्र बन रहा है, जो आगामी दिनों में अच्छी बारिश ला सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कल से रायपुर, बिलासपुर समेत कुछ जिलों में तेज बारिश की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
14 सितंबर: सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा।
15 सितंबर: जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सक्ती, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार।
16 सितंबर: कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदा बाजार, रायपुर, मुंगेली।
प्रदेश में इतने प्रतिशत भरे बांध
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश का असर छत्तीसगढ़ के बांधों में जलभराव के रूप में साफ दिखाई दे रहा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार, प्रदेश के कुल 46 बड़े और छोटे बांधों का औसत जलस्तर 90.18% तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की तुलना में 18.94% अधिक है। 2023 में 12 सितंबर तक बांधों में औसत जलस्तर 71.24% था, जबकि 2022 में यह 86.85% था।
इन जिलों में दर्ज हुई इतनी बारिश
रायपुर: 908.9 मिमी
बलौदाबाजार: 1122.1 मिमी
गरियाबंद: 1014.1 मिमी
महासमुंद: 851.4 मिमी
धमतरी: 975.2 मिमी
बिलासपुर: 929.1 मिमी
मुंगेली: 1044.8 मिमी
रायगढ़: 953.2 मिमी
सारंगढ़-बिलाईगढ़: 619.6 मिमी
जांजगीर-चांपा: 1129.4 मिमी
सक्ति: 948.4 मिमी
कोरबा: 1307.8 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: 1091.7 मिमी
दुर्ग: 629.2 मिमी
यह भी पढ़ें- CG Mahasamund News: बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल को आया हार्ट अटैक, रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें