Advertisment

Weather Update: दिल्ली-हरियाणा में बारिश के साथ गिरे ओले, MP में आज से मौसम रहेगा साफ, 8 से फिर बारिश के आसार

Weather Update: दिल्ली-हरियाणा में बारिश के साथ गिरे ओले, MP में आज से मौसम रहेगा साफ, 8 से फिर बारिश के आसार, Weather Updates Rainfall is expected from 8th January in Madhya Pradesh MP weather Rains And Hailstone in Delhi Haryana Mausam

author-image
Sonu Singh
CG MAUSAM ALERT: जानिए क्या रहा मौसम,क्या होगी बारिश?,मौसम की पूरी अपडेट सिर्फ एक क्लिक में

Weather Update: देश के कई राज्यों में ठंड के बीच बेमौसम बारिश का दौर जारी है। दिल्ली हरियाणा में आज सुबह-सुबह बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं मध्य प्रदेश में आज से मौसम (Madhya Pradesh Weather) साफ रहेगा लेकिन अगले 8 जनवरी से फिर मौसम बदलेगा, इस दौरान कई जगहों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में आज बर्फीले तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

Advertisment

मप्र में आज से छंटने लगे हैं बादल
दरअसल मध्य प्रदेश में पिछले चार दिनों से तीन वेदर सिस्टम सक्रिय था, जोकि अब कमजोर पड़ गया है। जिसके कारण आज बुधवार से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। बादलों छंटने लगेंगे जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी।

8 जनवरी से फिर शुरू हो सकता है बारिश का दौर
लेकिन दो दिन बाद फिर से एक और पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने से शुक्रवार यानी 8 जनवरी से मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं। 8 जनवरी के बाद प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तीन-चार दिनों तक यानी 10-11 जनवरी तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।

Advertisment

दिल्ली में बारिश के साथ ओले
आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है। उत्तराखंड, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में बर्फीले तूफान की संभावना है। उत्तराखंड के ऋषिकेश, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, मसूरी सहित अन्य कई इलाकों में मंगलवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1346638398493102080

हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश के साथ गिरे ओले

https://twitter.com/ANI/status/1346643220961214466

मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। बारिश के कारण फिर से ठंड भी बढ़ सकती है।

mausam update Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News rainfall in madhya pradesh weather news mausam bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP aaj ka mausam IMD India Meteorological Department mausam alert weather Weather Updates MP Weather News mp weather update bhopal weather Haryana jammu kashmir bhopal weather alert mausam ka haal Rainfall alert in Madhya pradesh Avalanche Alert Hailstone in Delhi Hailstone in Haryana Icy storm Icy storm alert Icy storm alert in Jammu Kashmir Madhya Pradesh ka mausam Mountainous Areas Rainfall Alert in MP Rains And Hailstone in Delhi Rains in Delhi Weather Live Updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें