Advertisment

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की आहट, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

author-image
Bansal News
Weather Update: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की आहट, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

चेन्नई। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब गहरे दबाव में बदल गया है और बुधवार को यह चेन्नई से लगभग 770 किलोमीटर दूर स्थित था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और तमिलनाडु तथा पुडुचेरी में इसके असर से मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

Advertisment

दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र छह दिसंबर की शाम को उसी क्षेत्र में गहरे दबाव में बदल गया और कराईकल से लगभग 690 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व तथा चेन्नई से लगभग 770 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में स्थित था। बुलेटिन के मुताबिक इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और बुधवार शाम को चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। आठ दिसंबर की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटों तक इसके पहुंचने की संभावना है।

इसके प्रभाव से 8 से 10 दिसंबर के बीच तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के अधिकतर स्थानों और रायलसीमा में हल्की से मध्यम वर्षा तथा छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। बुलेटिन में कहा गया कि अगले 24 घंटों के दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है और फिर आठ दिसंबर को इसकी रफ्तार घटकर 40-45 किमी प्रति घंटे की हो सकती है।

weather update heavy rain hindi news NDRF भारी बारिश mausam बारिश india topnews national IMD #cyclone cyclone alert mausam ki jankari आज के मौसम की जानकारी मौसम मौसम की जानकारी आईएमडी Tamil Nadu bay of bengal high alert Tamilnadu Temperature तापमान Thunderstorm humidity आर्द्रता अपडेट Prediction rainfall alert cyclone warning imd rainfall Mendos very likely wet spell अनुमान गरज के साथ छींटे मध्यम से भारी बारिश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें