/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Alert-issued-for-rain-today.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का दौर जारी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं प्रदेश के कई इलाके ऐसे भी जहां पर तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई संभावना के मुताबिक प्रदेश में चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ में अभी मानसून एक्टिव मोड़ में है।
लगातार हो रही बारिश की वजह से राजधाना रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई है। इससे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। रायपुर में तो आज सुबह से ही बादल छाए हुए है।
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। तेज बारिश से निचले इलाकों में जलभराव, भारी वर्षा के कारण कभी-कभी दृश्यता में कमी, पानी के कारण प्रमुख शहरों में यातायात में बाधा आना, कच्ची सड़कों का खराब होना, पहाड़ी क्षेत्र में स्थानीयकृत भूस्खलन, चट्टानों का गिरना और भूस्खलन और फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
इन इलाकों में इतने सेंटीमीटर हुई बारिश
छत्तीसगढ़ की बारिश के आंकड़े अंबिकापुर, ओडगी में 7 सेंमी, राजपुर में 6, बैकुंठपुर, कुनकुरी, वाड्रफनगर, भैयाथान, कुसमी में 5, डभरा, पाटन, रामानुजनगर, प्रेमनगर में 4, सीतापुर, बलरामपुर, लखनपुर, बरमकेला, केशकाल, सोनहत, कसडोल, थानखमरिया में 3, सूरजपुर, पुसौर, साजा, लैलूंगा, सारंगढ़, तमनार, बेरला, धमधा, बास्तानार, कोटा, मालखरौदा, रायगढ़, में 2, पत्थलगांव, जनकपुर, बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी, धरमजयगढ़, खरसिया में 1 सेंटीमीटर और कई जगह पर इससे कम बारिश दर्ज की गई है।
बारिश के लिए बन रहा है मौसम
बंगाल की खाड़ी से सटे ओडिशा और पश्चिम बंगाल के समुद्री इलाकों में कम दबाव की स्थिति निर्मित हो रही है। चक्रवाती परिसंचरण के साथ मध्य समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। औसत समुद्र तल पर मानसून थोड़ी का अमृतसर लुधियाना पटना क्षेत्र और दक्षिण पूर्व से होते हुए पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है। इससे प्रदेश में मानसून बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:
CG News: संविदा कर्मचारियों की “माई अउ पीला रैली”, कांग्रेस का संकल्प शिविर 2 अगस्त से
CG News: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CM आज सिंगल क्लिक से जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की तीसरी किस्त
Sawan 2023: भगवान शिव को भस्म क्यों चढ़ाई जाती है, जानिए महत्व और शिवजी पर अर्पित करने के फायदे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें