Advertisment

Weather Update : एक घंटे हुई जोरदार बारिश, राजधानी की निचली बस्तियों में भरा पानी

author-image
Bansal News
Weather Update : एक घंटे हुई जोरदार बारिश, राजधानी की निचली बस्तियों में भरा पानी

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हैं। जहां देर शाम अचानक राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिली, बता दे की मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभवाना जताई थी, जिसकी वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के साथ मौसम में भी  ठंडक भी आई हैं।

Advertisment

अलर्ट जारी किया गया था

छत्तीसगढ़ की राजधानी में सोमवार को गरज-चमक के साथ खूब बारिश हुई। बीते कुछ दिनों से यहां  लगातार बादल छाए थे। मौसम विभाग ने भी यहां बारिश होने का अलर्ट जारी किया था। हलांकि यहां खंड वर्षा ही रही है। कहीं-कहीं सूखा तो कहीं झमाझम बारिश देखने को मिली। बता दें कि बीते एक सप्ताह से यहां बारिश नहीं हुई थी। अब सोमवार को झमाझम बारिश होने से यहां मौसम खुशनुमा हो गया है। यहां की मुख्य सड़कों पर तो एक फीट तक पानी भर गया। वह भी सिर्फ एक घंटे की बारिश से।

यहां भी हुई बारिश

छत्तसीगढ़ में राजधानी रायपुर के अलावा राजनांदगांव, दंतेवाड़ा, महासमुंद और दुर्ग के साथ ही अन्य जगहों पर भी अच्छी बारिश होने की जानकारी मिली है। इस तेज बारिश के चलते राजधानी की के निचले इलाकों में बने मकानों में पानी भर गया, जिससे घरों में रखा सामान भीग गया। इससे यहां के रहवासियों को खासी परेशानी का समान करना पड़ा।

Chhattisgarh News chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ raipur रायपुर chhattisgarh today news Chhattisgarh News in Hindi chhattisgarh news today Meteorological Department weather Chhattisgarh hindi news chhattisgarh latest hindi news chhattisgarhi news मौसम मौसम विभाग न्यूज़ hhattisgarh news chhattisgarh breaking newsc capital Raipur filled with water Heavy rain for one hour Sambhavna एक घंटे जोरदार बारिश भरा पानी राजधानी रायपुर संभवाना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें