जयपुर। राजस्थान के अनेक हिस्सों में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है और सर्द हवाओं से आम जनजीवन Weather Update प्रभावित होने लगा है। बीती रात चुरू में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार रात सीकर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री जबकि पिलानी, अलवर, हनुमानगढ़, नागौर और भीलवाड़ा में क्रमश: 6.4, 6.6, 6.7, 6.9 और 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य जगहों पर रात का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में सर्दी जारी रहेगी।
आज का मुद्दा: Atalji की ‘सोच’…Ambedkar को ‘श्रेय’, Ken-Betwa Link परियोजना का अंबेडकर कनेक्शन
अटलजी की 'सोच' अंबेडकर को 'श्रेय'. देश में भीमराव अंबेडकर पर छिड़ी सियासी जंग थमती नहीं दिख रही है. पीएम...