Advertisment

Weather Update : राजधानी में बदलेगा मौसम ,गरज के साथ पड़ेगी बौछार !

Weather Update: Weather will change in the capital, there will be rain with thunder! sm

author-image
Bansal News
Weather Update : राजधानी में बदलेगा मौसम ,गरज के साथ पड़ेगी बौछार !

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 61 फीसदी दर्ज की गई।

Advertisment

गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में लू की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है। जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर दो से चार मई के बीच धूल भरी आंधी या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। समय-समय पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछार के अभाव में दिल्ली के लोगों को अप्रैल के महीने में तीन बार लू चलने के दौर का सामना करना पड़ा है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें