Weather Update:अगले कुछ घंटों में बदलेगा मौसम, बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट!

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर बदलने के weather update आसार है। मौसम विभाग ने अगले किछ घंटो में ठंड कम होने के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। जिसके बाद ठंड में भी बढ़ोतरी होगी।
इस तरह रहा तापमान
बत दें कि प्रदेशभर में पिछले दो दिनों से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। राजधानी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है। जिसके बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश में अगले कुछ घंटों में मौसम फिर एक बार बदल सकता है जिससे अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग की माने तो बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट आ सकती है जिससे फिर एक बार कड़ाके की ठंड की संभावना है।