/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/weather-7-1.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तापमान में फिर एक बार बड़ा Weather Update बदलाव देखने को मिला है। बीते कुछ दिनों से राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे और ठंड में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में लगातार उत्तर-पूर्व से आ रही हवाओं का सिलसिला जारी है।जिससे तापमान में और ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट होगी जिससे कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ जिलों में बादल छाने की भी संभावना है। मौसम विभाग की माने तो कुछ दिनों बाद बादल छटेंगे जिससे प्रदेश में और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
इस तरह रहा मौसम
गुरूवार को राजधानी रायपुर का मौसम सामान्य रहा यहां न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बात की जाए यदि आज के मौसम की तो प्रदेश में आज सुबह से ही मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें