रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर एक बार मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में फरवरी माह की शुरूआत और अगले सप्ताह से बारिश की संभावना है, जिसके चलते प्रदेश में फिर एक बार ठंड बढ़ सकती है। प्रदेश में फिलहाल तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लोगों को ठंड से थोड़ी राहत भी मिली है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। जिससे रात का पारा बढ़ने से ठंड में थोड़ी कमी महसूस की जाएगी हालांकि कई जिलों मे अभी भी ठंडी हवाओें का रूख जारी रहेगा। वहीं अगले सप्ताह से प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
किसानों की बढ़ाई चिंता
मौसम विभाग ने फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना जताई है जिसके चलते किसानों की चिंता और बढ़ गए है। बता दें कि जनवरी माह में हुई बारिश के बाद फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं अब एक बार फिर बारिश के आसार ने किसानों की चिंता को और बढ़ा दिया है।
इस तरह रहेगा मौसम
आज सोमवार को रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में तापमान बढ़ सकता है,जिससे ठंड में राहत मिलेगी, वहीं शनिवार को प्रदेश के कई जिलों का मौसम सामान्य रहा सुबह शाम शीतलहर के चलते ठंडक महसूस की गई है वहीं दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत महसूस की गई है।