Advertisment

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

author-image
Bansal news
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 4 अगस्त को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

Advertisment

3 अगस्त को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। आईएमडी ने आज मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए पूरे मध्य प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्य में भारी बारिश 

आईएमडी ने आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बारिश के साथ ही आंधी आने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

Advertisment

imd ने किया अलर्ट 

आईएमडी के मुताबिक आज दक्षिण-पश्चिम, मध्य और उत्तरी अरब सागर, गुजरात-उत्तर महाराष्ट्र के तटों और कोमोरिन इलाके के ऊपर 45-55 किमी। प्रति घंटे से लेकर 65 किमी। प्रति घंटे की तेज गति से हवा चलने की संभावना है। मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर 40-45 किमी। प्रति घंटे से लेकर 55 किमी। प्रति घंटे तक की तेज हवा के साथ तूफानी मौसम रह सकता है। मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

आईएमडी के वेदर बुलेटिन के मुताबिक उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों पर दबाव फिलहाल कमजोर पड़ गया है और इसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान यह उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश की ओर कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदल जाएगा। वहीं मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में स्थित है और इसका पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है। अगले 3-4 दिनों के दौरान मॉनसून ट्रफ का पूर्वी छोर धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है।

औसत समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ अब अमृतसर, करनाल, शाहजहांपुर, कानपुर, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र, जमशेदपुर, बालासोर और फिर पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी से होकर गुजर रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Side Effects of WFH: क्या आप भी कई घंटों एक जगह बैठकर करते हैं काम, सेहत के लिए ऐसे होता है नुकसानदायक

Aaj ka Panchang: कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि, शुकवार का दिन, क्या कहता है आज का पंचांग

किचन से टमाटर लेकर भागा लंगूर, यूजर्स बोले टमाटर बेच कर खरीदेगा केला

Dangerous Roads of India: भारत में इन सड़कों पर जरा सी भी लापरवाही पड़ सकती है मंहगी, जानिए वजह

Advertisment

Aaj Ka Mudda: एमपी में तेज हुआ दंगल, 23 में दिखेगा दिल्ली का पूरा दखल

weather update weather today Weather Report weather news update weather tomorrow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें