Advertisment

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

author-image
Bansal news
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Weather Update Today: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं। कई इलाकों में भारी बारिश के चलते आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो देश के कई हिस्सों में अभी बारिश की

Advertisment

गतिविधियां जारी रहेंगी। हालांकि, बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, तेलंगाना, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र में आज यानी शुक्रवार से बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी। हालांकि महाराष्ट्र में आज फिर बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तेलंगाना में भी ऑरेंज

अलर्ट जारी है। मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलो सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।

Advertisment

हिंगोली के हालात बेहद खराब हैं। राज्य में एनडीआरएफ की 13 टीमें तैनात की गई हैं। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर लैंडस्लाइड की घटनाएं लगातार हो रही हैं। नांदेड़, गढ़चिरौली, अकोला जैसे शहरों में सैलाब जैसे हालात बने हुए हैं।

तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों में तेज बारिश हो रही है। मुलुगु जिले में बाढ़ का संकट गहराने लगा है। सड़कों पर पानी भरने से कई गांवों का संपर्क कट चुका है।

मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, पूर्वी भारत के हिस्सों में 29 जुलाई से बारिश की तीव्रता में बढ़त दर्ज की जाएगी। वहीं, दक्षिण प्रायद्वीपीय के हिस्सों में बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जाएगी।

Advertisment

नई दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 28 जुलाई को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

वहीं, आसमान में बादलों का डेरा रहेगा और गरज के साथ मध्यम बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो वीकेंड पर भी दिल्ली में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, गरज के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती है।

Advertisment

अन्य राज्य का मौसम का हाल

वहीं, गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी। अन्य राज्यों के हाल मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

वहीं, गुजरात, झारखंड, दक्षिणी हरियाणा, बिहार, दक्षिणी पंजाब, लक्षद्वीप, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: 5 अगस्त से ​फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर, अभी बनी रहेगी उमस और चिपचिपी

Aaj ka Rashifal: मिथुन, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के साथ होंगी ये घटनाएं, जानिए अपना आज का राशिफल

Aaj ka Panchang: कैसा बीतेगा शुक्रवार का दिन, इतने बजे से लग रहे हैं मूल, पढ़ें आज का पंचांग

Advertisment

India’s Deepest River: भारत में इस की नदी की गहराई है सबसे अधिक, इस राज्य में है गहरा पांइट, जानिए इसके बारे में  

Kale Chane Benefits: जानिए किन 4 बड़ी बीमरियों को जड़ से खत्म करेंगे काले चने, पढ़ें विस्तार से

weather news aaj ka mausam Weather News Hindi md weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें