Advertisment

Weather Update Today: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

author-image
Bansal news
Weather Update Today: इन 3 राज्यों में बारिश की आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिन में देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य क्षेत्र में बारिश होने की उम्मीद है।

Advertisment

आईएमडी ने कहा कि यह इस मौसम का पहला गहन पश्चिमी विक्षोभ है और इसके कारण जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और हिमपात होगा।

सोमवार को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भारी बारिश के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 21 अक्टूबर तक तमिलनाडु केरल पुडुचेरी अंडमान निकोबार दीप समूह में भारी बारिश देखी जा सकती है।

राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ठंड की आहट होने लगी है। दिन में धूप का ​तीखापन अब नर्म पड़ गया है, वहीं सुबह और शाम के वक्त गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है।

Advertisment

दिन भी छोटा हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली और एनसीआर में रविवार की रात बारिश हो सकती है। क्षेत्र में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे।

इसकी वजह से दिन के तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है।

अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहने का अनुमान है। इसके बाद 16 और 17 अक्टूबर को दिन के समय हल्की ठंड का अहसास हो सकता है।

दिल्ली-NCR के तापमान में 3 से 4 °C की गिरावट आ सकती है

दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। आज और कल हल्की बारिश की संभावना है।

Advertisment

इसकी वजह से अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत, अगले 24 घंटों के दौरान मध्य पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि 15 अक्टूबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के विलय की संभावना के साथ इस तंत्र के और तेज होने का अनुमान है।

Advertisment

यह मौसमी सिस्टम 17 अक्टूबर तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत को प्रभावित करेगा। अरब सागर से इसे नमी मिलने की संभावना है।

पहाड़ों पर बर्फबारी समेत इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
इसके परिणामस्वरूप, इस अवधि के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में वर्षा की तीव्रता और क्षेत्र बढ़ने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद निचले क्षोभमंडल स्तर पर हिमालय से आने वाली शुष्क हवाओं के उत्तर-पश्चिम भारत में प्रबल होने की संभावना है।

परिणामस्वरूप, क्षेत्र में 17 अक्टूबर से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है। एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय के करीब पहुंच गया है।

इसका असर बारिश और बर्फबारी के रूम में सामने आएगा। पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर उंचाई में बर्फबारी की संभावना है।

आईएमडी के मुताबिक आगामी हफ्ते में जम्मू-कश्मीर, लेह लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु समेत अन्य कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

imd weather, weather update, mausam ka haal, mausam ki jankari, weather news, weather news hindi, aaj ka mausam, mausam ki khabar in hindi

ये भी पढे़ं:

Last Day Of Sale: आज है Amazon और Flipkart सेल का आखिरी दिन, लूट सको तो लूट लो, यह मौका फिर कभी नहीं मिलेगा

Sharad Navratri 2023: नवरात्रि में सात्विक भोजन आपके लिए होता है काफी मददगार, जानिए इसके फायदे

Aaj Ka Panchang: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ये है आपके लिए यात्रा टिप्स , पढ़ें आज का पंचांग

भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान

weather update weather news aaj ka mausam mausam ki jankari mausam ka haal IMD weather Weather News Hindi mausam ki khabar in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें