Weather Update Today: दिल्ली-NCR इलाके में आज धुंध का असर देखने को मिल सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक पूरे एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक धुंध छाई रह सकती है। आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक रह सकता है।
आईएमडी के मुताबिक 28 अक्टूबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था।
आईएमडी ने इन जगहों पर भारी बारिश की जताई संभावना
जबकि न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। आईएमडी ने आज दक्षिण भारत के तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की संभावना जताई है।
आईएमडी के वेदर बुलेटिन के मुताबिक आज केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर बिजली और आंधी ( हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी। प्रति घंटे) के साथ बारिश हो सकती है। जबकि तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है।
आईएमडी ने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) को पश्चिम पाकिस्तान और आसपास के मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के रूप में देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में उत्तर भारत के मौसम पर इसका असर देखा जा सकता है।
अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक दक्षिण भारत में अगले कुछ दिनों के दौरान बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस वक्त केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश का दौर जारी है। 28-30 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने और उसके बाद इसमें कमी आने की भी संभावना है।
जबकि 30 और 31 अक्टूबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश, छिटपुट तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है। देश के बाकी हिस्सों में मुख्यतः सूखा मौसम रहने की संभावना है।
imd weather, weather update, mausam ka haal, mausam ki jankari, weather news, weather news hindi, aaj ka mausam, mausam ki khabar in hindi, weather news in hindi
ये भी पढ़ेंं:
Pedicure At Home: अब पेडीक्योर के लिए नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत, घर पर ट्राई करें ये टिप्स
Instagram Carousel Feature: इंस्टाग्राम पर यूजर्स कर सकेंगे Carousel पोस्ट, जानिए खासियत
Chanakya Niti: चाणक्य की इन 3 बातों का करें अमल, मिलेगी मनचाही सफलता
Karwa Chauth 2023: पीरियड्स के दौरान रखना है करवा चौथ का व्रत, शास्त्र अनुसार ये है पूजा का नियम