मौसम विभाग का अलर्ट: रायपुर समेत इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

रायपुर: पिछले 24 घंटे में राजधानी सबसे गर्म जगह बनी हुई है। रायपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार शाम तक मानसून के आने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों रायपुर समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश (heavy rainfall) की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने सरगुजा (Surguja), सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, रायपुर (Raipur), राजनांदगांव, बेमेतरा, बस्तर, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर (Bijapur) में बारिश की चेतावनी जारी की है।
जून से अब तक इन जिलों में हुई सबसे अधिक वर्षा
वहीं राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 1125.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा बीजापुर जिले में 2204.7 मि.मी. और सबसे कम सरगुजा में 767.0 मि.मी. औसत रिकॉर्ड की गई है।