भोपाल। प्रदेश में मानसून ने रफ्तार Weather Update Today पकड़ ली है। राजधानी भोपाल में देर रात से तेज बारिश का दौर सुबह 5 बजे तक जारी रहा। रात भर तेज चमक के साथ बिजली चमकती रही। तो वहीं बादलों की गड़गड़ाहट mp weather भी जारी रही। इसी बीच कई बार लाईट भी गुल हुई। निचले इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की मानें तो इस बार जुलाई में बारिश रिकार्ड तोड़ सकती है।
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। जिसमें बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार ,देवास, गुना अशोकनगर शिवपुरी जिले में अति भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा भोपाल और नर्मदापुरम संभाग जिलों के साथ—साथ अनूपपुर ,शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर छिंदवाड़ा ,सिवनी, सागर और दमोह में बारिश की संभावना जताई गई है।
एमपी में बारिश का दौर ! बीती रात जमकर गरजे बादल#MadhyaPradesh #Rain #Monsoon pic.twitter.com/wyRcXr19tj
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 10, 2022