Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। आज का तापमान न्यूनतम 27 और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। हालांकि अब इन राज्यों को राहत मिलने वाली है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश का सिलसिला गुजरात और राजस्थान में अब अगले तीन दिन तक चलता रहेगा।
मौसम विभाग ने ये कहा
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज आंधी का खतरा बना रहेगा। ज्यादातर मध्य और पूर्वी क्षेत्र के साथ पूर्वोत्तर में भी मौसम बिगड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। विभाग ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं पिछले तीन-चार दिन से बारिश से परेशान गुजरात और राजस्थान को बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि गुजरात के कच्छ क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की से मथ्यम और भारी बारिश भी हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभवाना
उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो मौसम विभाग के अनुसार करीब 30 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि कई जगहों पर मध्यम से तेज बारिश भी हो सकती है। पिछले दो तीन दिन से कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, सीतापुर और अमेठी समेत कई जिले शामिल हैं जहां बारिश की संभावना जताई जा रही है।
वहीं देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है लेकिन ज्यादातर मौसम खुला रहने की संभावना है।
पूर्वी मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे। इन इलाकों में कई जगहों पर भारी बारिश भी संभव है। वहीं नॉर्थ ईस्ट, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ वक्त के लिए भारी बारिश भी हो सकती है।
स्काई मेट वेदर के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, गोवा, पश्चिमी मध्यप्रदेश, केरल, हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। वहीं गुजरात, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, पंजाब, हरियाणा में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
imd weather, weather update, mausam ka haal, mausam ki jankari, weather news, weather news hindi, aaj ka mausam, mausam ki khabar in hindi
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: UP के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म पर सेल्फी लेने पर लगेगा भारी जुर्माना, यहां जानें क्या है प्रावधान
College Outfits For Guys: कॉलेज स्टूडेंट हैं तो आपके पास जरूर होने चाहिए पहनने के लिए ये कपड़े
Virtual Autism Risk: क्या आपका बच्चा भी वर्चुअल ऑटिज्म का शिकार, इन तरीकों से करें बचाव
Dog Virus in Human: इंसानों में कुत्तों से फैल रहा ये रहस्यमयी वायरस, जानें वैज्ञानिकों ने क्या कहा?