/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-10-22-at-11.28.24-AM.jpeg)
नई दिल्ली। दिल्लीवासियों की शुक्रवार को सुबह की शुरुआत खुशनुमा मौसम के साथ हुई और न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस मौसम के लिए सामान्य है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर 189 यानी ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया। नोएडा और गुरुग्राम में एक्यूआई क्रमश: 211 और 182 दर्ज किया गया।एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’ और 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें