Advertisment

Weather update today: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में जारी रहेगा सर्दी का सितम, कोहरे और बारिश की संभावना

दिल्ली में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और शहर के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि कोहरा और बादल छाए रहने से दिल्ली के कई इलाकों में दिन में ठंड बढ़ सकती है।

author-image
Bansal news
Weather update today: दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में जारी रहेगा ठंड का कहर

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और शहर के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि कोहरा और बादल छाए रहने से दिल्ली के कई इलाकों में दिन में ठंड बढ़ सकती है। शहर वासी पिछले बृहस्पतिवार से ‘‘सर्द दिन’’ की स्थिति का सामना कर रहे हैं। सफदरजंग वेधशाला ने भी 14 जनवरी और 15 जनवरी को ‘‘सर्द दिन’’ के तौर पर दर्ज किया। आईएमडी के अनुसार ‘‘सर्द दिन’’ तब होता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे हो। ‘‘गंभीर’’ ठंड की स्थिति तब होती है जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री कम होता है।

Advertisment

बारिश की संभावना

 आईएमडी ने कहा कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 21 जनवरी से 23 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में वर्षा होने की संभावना है।

शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक

 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी (330) में दर्ज किया गया। प्रदूषण मापक ऐप ‘समीर’ के अनुसार बुधवार को सुबह गाजियाबाद का एक्यूआई 332, नोएडा का 324, ग्रेटर नोएडा में 322, फरीदाबाद में 354, गुरुग्राम में 326 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

weather update Weather forecast weather update today Delhi Weather india weather update Himachal weather update Haryana weather update दिल्ली वेदर वेदर अपडेट UP Weather update 10 day weather forecast इंडिया वेदर अपडेट यूपी वेदर अपडेट वेदर अपडेट टुडे हिमाचल वेदर अपडेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें