Weather Update: अगले दो-तीन दिन में होगी झमाझम बारिश! घाटी में पारा जीरो के नीचे

Weather Update: अगले दो-तीन दिन में होगी झमाझम बारिश! घाटी में पारा जीरो के नीचे

Weather Update

श्रीनगर। कश्मीर में न्यूनतम तापमान मंगलवार को फिर से शून्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार से दो दिनों तक घाटी में बारिश की संभावना जतायी है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर में बारामुला जिले के गुलमर्ग रिजॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि यह रिजॉर्ट, घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर में सोमवार की रात को शून्य से कम 1.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो बीती रात से चार डिग्री कम है। उन्होंने बताया कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में पारा पांच डिग्री से अधिक तक गिरकर शून्य से नीचे 4.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

घाटी के प्रवेश द्वार माने जाने वाले काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कोकेरनाग में शून्य से नीचे 1.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार और बृहस्पतिवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात की संभावना जतायी है।

यहाँ बन रहे बारिश के आसार!

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password