Advertisment

Weather Update: भीषण गर्मी से जूझ रहा पूरा भारत, अगले चार दिन के मौसम का IMD ने जारी किया अलर्ट

आने वाले 4 दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी में गरज-चमक, आंधी के साथ ओले गिरने और बारिश होने के अनुमान जारी किए गए है।

author-image
Bansal News
Weather Update: भीषण गर्मी से जूझ रहा पूरा भारत, अगले चार दिन के मौसम का IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: देश में जहां पर भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है वहीं पर कई हिस्सों में बारिश और आंधी की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में आने वाले मौसम की बात कर ली जाए तो आने वाले 4 दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी में गरज-चमक, आंधी के साथ ओले गिरने और बारिश होने के अनुमान जारी किए गए है।

Advertisment

जानिए आईएमडी का पूर्वानुमान

आपको बताते चले कि, बदलते मौसम के साथ भारतीय मौसम विभाग ( IMD) ने पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें आने वाले मौसम अपडेट की जानकारी देते चले तो, बुधवार-गुरुवार को उत्तर भारत में दिन के सामान्य तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आएगी। इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल में सोमवार को गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी 24 और 25 मई को गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। वहीं पर उत्तराखंड में 24-25 मई को 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। 24 मई को ऐसा ही मौसम पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में रहेगा।

जानिए कहां कितनी हो रही बारिश

आपको मौसम अपडेट के अनुसार बताते चले तो, बिहार और पश्चिम बंगाल में 23 मई को गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के इलाकों में भी 24 और 25 मई को गरज-चमक व तेज हवाओं के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। केवल झारखंड के कुछ इलाके में मंगलवार को हीटवेव की संभावना है, इसके अलावा ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में नमी के साथ भीषण गर्मी रहेगी। बता दें कि, इन दिनों मानसून की गति धीमी पड़ गई है तो वहीं पर मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी हवाएं कमजोर हैं, लेकिन अगले दो दिन के अंदर इसके धीमी गति से आगे बढ़ने की संभावना है।

Advertisment
weather update imd alert Heat Wave Heatstroke
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें