होशंगाबाद। प्रदेश में आधिकारिक तौर पर भले ही मॉनसून सत्र खत्म हो गया है लेकिन कई जिलों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि बीते 2-3 दिनों से राजधानी समेत कई जिलों में मौसम बिल्कुल साफ हो गया है। सुबह से ही खिली हुई धूप देखने को मिलती है। वहीं कई जिलों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार को देर शाम तवा डैम के कैचमेंट एरिया बैतूल, पचमढ़ी में अच्छी बारिश हुई है। इस बारिश के कारण यहां का जलस्तर बढ़ गया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को यहां बारिश के बाद तवा डैम का जलस्तर 1166.30 फीट हो गया। इसके बाद रविवार को रात 11 बजे 3 गेट 3-3 फीट तक खोल दिए गए। गेट खोलने के बाद 16071 क्यूसेक पानी तवा बांध से निकाला गया है। बता दें कि रविवार को होशंगाबाद सहित इटारसी, सुखतवा, पचमढ़ी समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। इस बारिश के कारण यहां का नजारा सुहावना हो गया। यहां शाम को बारिश के बाद मौसम में हल्की ठंड बढ़ गई। साथ ही जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के गेट भी खोल दिए गए।
इन जिलों में हुई बारिश…
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हो रही है। शनिवार को कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रतलाम, कुंभराज, गरोठ, नीमच, सुसनेर, उज्जैन, आष्टा, करहल, बड़नगर, पटेलबाद, खिलचीपुर, तिरोड़ी, पृथ्वीपुर, सोहावल, डिंडोरी में बारिश दर्ज की गई है। साथ ही कई जिलों में अभी भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।