Advertisment

Weather Update:फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! घाटी में अगले दो दिन तक बर्फबारी होने के आसार

Weather Update:फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! घाटी में अगले दो दिन तक बर्फबारी होने के आसार Weather Update: The mood of the weather will change again! Snowfall expected in the valley for the next two days

author-image
Bansal News
Weather Update: कई जगह रात में तापमान 10 डिग्री से नीचे, अभी कुछ दिन ऐसे ही रहेंगे मौसमी हालात

श्रीनगर। मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में अगले दो दिन तक हल्की से भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है। घाटी में ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई। मौसम विभाग ने कहा, “जम्मू कश्मीर में शनिवार शाम से सोमवार शाम तक बर्फबारी होने की उम्मीद है। रविवार को भारी हिमपात हो सकता है।” विभाग की ओर से बताया गया कि शनिवार रात से बर्फबारी शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे बढ़ते हुए रविवार को तेज होगी।

Advertisment

अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की (दो से तीन इंच) बर्फबारी हो सकती है जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम (छह से सात इंच) बर्फबारी होने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि ऊंचाई वाली कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी भी हो सकती है। जम्मू क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने का अंदेशा है। अधिकारियों ने कहा कि बारिश के कारण सदना टॉप, जोजिला, सिंथन टॉप, मुगल रोड और रामबन-बनिहाल जैसे दर्रों पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो सकता है। इससे रविवार को बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है।

इस बीच शुक्रवार को घाटी के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई। श्रीनगर में शुक्रवार रात को तापमान शून्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया जो कि पिछली रात से 2.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया जो कि 4.1 डिग्री सेल्सियस से अधिक था।

weather update Weather forecast weather news weather update today mp weather weather weather today Weather Updates Delhi Weather bihar weather maharashtra weather Mumbai Weather telangana weather up weather latest weather update Rajasthan Weather today weather report jammu kashmir weather update news jk update Kashmir kashmir weather odisha weather skymet weather snowfall in kashmir today weather update latest weather news today pagasa weather update today weather for today weather forecast for today weather forecast live update weather report today weather update today gma news weather update today live weather update today philippines gma weather update today gujrat weather mang tani weather report today assam weather today latest weather update in ap today weather news live Weather Forecast Today Live Updates today weather forecast live updates jammu kashmir weather gma weather today weather news update jammu and kashmir weather jk updates azad kashmir weather updates jammu kashmir weather update weather update today latest jk news today latest weather update today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें