जयपुर। प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब दिन और रात के तापमान में गिरावट के साथ लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है। बीते तीन दिनों में प्रदेश के करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर संभाग के अधिकतर जिलों में बारिश ने ठंडक बढ़ गई है। लेकिन अभी मौसम की मार और पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिणी अंडमान सागर में एक कम दबाव के क्षेत्र के बनने की साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर-पश्चिमी भारत (North West India) में सक्रिय होने की आशंका है। इस सिस्टम के चलते दक्षिणी एवं दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में बारिश में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके साथ ही, 1 दिसम्बर के बाद चारों ही संभागों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। जिसके चलते तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।